खरगोन के श्री पाटीदार को कृषक फेलो सम्मान
23 अगस्त 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): खरगोन के श्री पाटीदार को कृषक फेलो सम्मान – खरगोन के प्रगतिशील कृषक और निमाड़ फ्रेश एफपीओ के संचालक श्री बालकृष्ण पाटीदार को राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय, ग्वालियर द्वारा अपने स्थापना दिवस (20 अगस्त) पर ‘कृषक फेलो सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया।
श्री पाटीदार ने इस सम्मान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कृषक जगत को बताया कि यह सम्मान मेरे अकेले का नहीं , बल्कि मेरे जिले के हर किसान का है। इसके पूर्व खरगोन जिले के ग्राम बीजापुर के उन्नत किसान श्री मोहन सिंह सिसोदिया को 2018 में कृषक फेलो सम्मान दिया गया था। बता दें कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व गठित निमाड़ फ्रेश एफपीओ ने श्री पाटीदार के नेतृत्व में अच्छी प्रगति की है। किसानों से डॉलर चना क्रय कर उन्हें अच्छा लाभ दिलाया है। फिलहाल मिर्च की खेती को और विस्तार देने के प्रयास किए जा रहे हैं। एफपीओ में अब तक 400 सदस्य शामिल हो चुके हैं और टर्न ओवर भी डेढ़ करोड़ तक पहुँच गया है।
सम्मान समारोह में कृषि विज्ञान केंद्र , खरगोन का प्रतिनिधित्व करने वाले वैज्ञानिक श्री राजीव सिंह ने कृषक जगत बताया कि राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय, ग्वालियर द्वारा प्रति वर्ष अपने स्थापना दिवस पर राज्य के तीन प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाता है। इस अवार्ड के लिए श्री पाटीदार ने भी आवेदन किया था। इनके द्वारा प्याज़ और मिर्च की खेती में किए गए विशिष्ट कार्यों को कृषि विज्ञान केंद्र, खरगोन द्वारा उल्लेखित किया गया था । विवि की चयन समिति ने इन्हें कृषक फेलो सम्मान के योग्य पाया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: