हरदा में संभागायुक्त ने किया नहरों का निरीक्षण
20 नवंबर 2024, हरदा: हरदा में संभागायुक्त ने किया नहरों का निरीक्षण – नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्री के.जी. तिवारी ने सोमवार को जिले के टिमरनी क्षेत्र के ग्रामों का दौरा कर नहरों से सिंचाई के लिये जल प्रदाय व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने गुरदिया उप नहर के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम गोगिया एवं घोड़ाकुण्ड ग्रामों का दौरा कर वहां के किसानों से चर्चा कर सिंचाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
भ्रमण के दौरान संयुक्त आयुक्त श्री जी.सी. दौहर, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता नर्मदापुरम संभाग श्री आर.आर. मीणा, जल संसाधन विभाग की कार्यपालन यंत्री सुश्री सोनम वाजपेयी सहित जल संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। कमिश्नर श्री तिवारी ने कार्यपालन यंत्री सुश्री वाजपेयी को निर्देश दिये कि ओसराबंदी व्यवस्थित तरीके से लागू करें और इसका संबंधित गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर नहर के अंतिम छोर पर स्थित खेत तक पानी पहुंचाएं ।
कार्यपालन यंत्री सुश्री वाजपेयी ने इस दौरान बताया कि नहरों की साफ-सफाई का कार्य लगातार जारी है। उन्होने कमिश्नर श्री तिवारी को बताया कि ओसराबंदी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टेल क्षेत्र के ग्राम गोगिया और घोड़ाकुण्ड तक 26-27 नवम्बर तक नहर के माध्यम से खेतों तक पानी पहुँच जाएगा। इस दौरान गांव के किसानों ने कमिश्नर श्री तिवारी से खेतों तक जल्दी पानी पहुँचाने का अनुरोध किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: