राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश में वर्षा का दौर जारी


इंदौर (19 अगस्त ) : प्रदेश में वर्षा का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा आज सुबह 8 :30  से शाम 5 :30 तक राज्य के विभिन्न शहरों में हुई वर्षा के जो आंकड़े (मिमी में ) जारी किए हैं वे इस प्रकार हैं – सतना -43,रीवा 12 ,बैतूल 12 ,खंडवा 11 ,सीधी 6  ,पचमढ़ी 4 ,धार 3 ,होशंगाबाद 2 ,ग्वालियर 1.6 , इंदौर 0.2  ,छिंदवाड़ा 0.8 ,रतलाम 48 ,मलाजखंड 44 ,उमरिया 2  मिमी और शाजापुर में ट्रेस  की गई। 

मौसम विभाग द्वारा शाम 6 :15 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार होशंगाबाद, आगर, भोपाल, बुरहानपुर,सीहोर,राजगढ़,इंदौर,बड़वानी,नरसिंहपुर, उज्जैन,भिंड ,दतिया,ग्वालियर, निवाड़ी ,टीकमगढ़,धार, रतलाम और छिंदवाड़ा जिलों में हल्की वर्षा और वज्रपात का पूर्वानुमान है। जबकि दक्षिण मुरैना,गुना, अशोकनगर,बैतूल ,हरदा ,खंडवा , झाबुआ,सिवनी, पन्ना,छतरपुर ,कटनी, दमोह,रीवा , सतना और उमरिया जिलों में झोंकेदार  हवाओं के साथ मध्यम वर्षा और क्रमिक वज्रपात की सम्भावना व्यक्त की गई है। मंदसौर,शाजापुर,देवास,खरगोन जिले में बूंदाबांदी होगी। वहीं  श्योपुरकलां, विदिशा, शिवपुरी ,रायसेन, बालाघाट ,मंडला, जबलपुर ,डिंडोरी , सागर, अनूपपुर , शहडोल ,सीधी और सिंगरौली जिले में मध्यम से भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण जानकारी: सोयाबीन में कीट प्रबंधन

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement