राजस्थान के दुग्ध उत्पादकों को दिवाली पर मिला मुख्यमंत्री का तोहफा, 183 करोड़ की अनुदान राशि डीबीटी से जारी
05 नवंबर 2024, जयपुर: राजस्थान के दुग्ध उत्पादकों को दिवाली पर मिला मुख्यमंत्री का तोहफा, 183 करोड़ की अनुदान राशि डीबीटी से जारी – दिवाली के अवसर पर राजस्थान के 3.25 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों को मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के तहत 183.22 करोड़ रुपये की अनुदान राशि का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार सहकारी डेयरियों से जुड़े इन दुग्ध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर की दर से यह अनुदान राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दी गई है, जिससे प्रदेश में दुग्ध उत्पादकों के बीच खुशी का माहौल है।
राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) की प्रबंध संचालक श्रीमती श्रुति भारद्वाज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इस योजना के तहत 600 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया था। इसके तहत दीपावली से पहले 183.22 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जिससे दुग्ध उत्पादकों को सीधा लाभ मिल सके। इसके साथ ही विभिन्न जिला दुग्ध संघों की दुग्ध समितियों द्वारा भी राज्यभर में दुग्ध उत्पादकों को 20 करोड़ रुपये से अधिक का लाभांश वितरित किया गया है।
दुग्ध संकलन में बढ़ोतरी से उत्पादकों को लाभ
श्रीमती भारद्वाज ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के तहत मिलने वाले इस अनुदान से राज्य की सहकारी डेयरियों में दुग्ध संकलन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आरसीडीएफ का उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है और इसके लिए आरसीडीएफ लगातार प्रयासरत है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: