पूसा बोल्ड सरसों का आकर्षण
शाजापुर। कृषि विज्ञान केन्द्र, शाजापुर द्वारा ग्राम सुनेरा में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ. जी.आर. अम्बावतिया, डॉ. ए.के. मिश्रा, डॉ. एस.एस. धाकड़ व श्री एन.एस. खेड़कर के साथ-साथ 50 से अधिक किसान उपस्थित थे । केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा प्रगतिशील कृषक मनोहर सिंह एवं जितेन्द्र के खेत पर लगाई गई । सरसों की प्रजाति पूसा बोल्ड का प्रदर्शन प्लाट के माध्यम से ग्रामीणों को दिखाई गई। यह उन्नतशील जाति अधिक उपज देने वाली बीमारियों से सहनशील एवं तेल की मात्रा अधिक होने के कारण प्रजाति का कृषकों के बीच आकर्षण देखा गया।
इस प्रजाति को गांव के 4 कृषकों को दिया गया एवं सभी कृषकों ने स्थानीय प्रजाति की तुलना में अच्छी पाई गई जिसे कृषकों द्वारा सराहा गया। इस दौरान उपस्थित कृषकों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया । माहू एवं अन्य रसचूसक कीटों की रोकथाम हेतु कृषकों को इमिडाक्लोरप्रिड दवा तुरंत छिड़काव करने की सलाह दी गई।