राज्य कृषि समाचार (State News)

पन्ना जिले में किसान पंजीयन कार्य में लापरवाही पर खरीदी केंद्र निरस्त

09 दिसंबर 2024, पन्ना: न्ना जिले में किसान पंजीयन कार्य में लापरवाही पर खरीदी केंद्र निरस्त – कलेक्टर श्री सुरेश कुमार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर किसानों से धान उपार्जन के लिए रैपुरा तहसील में स्थापित दो खरीदी केन्द्रों को लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से निरस्त कर  प्राथमिक कृषि साख समिति फतेहपुर के समिति प्रबंधक सियाराम लोधी, सहायक समिति प्रबंधक राम प्रकाश तिवारी एवं पंजीयन केन्द्र क्रमांक 01 फतेहपुर के कम्प्यूटर ऑपरेटर सुजान लोधी तथा पंजीयन केन्द्र क्रमांक 02 रैपुरा के कम्प्यूटर ऑपरेटर राजेश लोधी को कारण बताओ नोटिस जारी कर आगामी 12 दिसम्बर को सुबह 11 बजे समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

संबंधितों द्वारा समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने अथवा समाधानकारक जवाब नहीं पाए जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए संबंधित स्वयं उत्तरदायी होंगे।कारण बताओ सूचना पत्र के माध्यम से संबंधितों एवं समिति के विरूद्ध अनुशासनात्मक एवं अन्य युक्तियुक्त कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है। रैपुरा तहसील अंतर्गत फतेहपुर समिति के दो पंजीयन केंद्र में लापरवाही से स्पष्ट है कि गलत पंजीयन बहुतायत संख्या में उक्त समिति के पंजीयन केन्द्र से ही संबंधित हैं।

Advertisement
Advertisement

उल्लेखनीय है कि किसान पंजीयन कार्य में गड़बड़ी और अनियमितताओं के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर एसडीएम शाहनगर से जांच कराई गई। जांच प्रतिवेदन और ई-उपार्जन पोर्टल में प्रदर्शित रिपोर्ट अनुसार पंजीयन केन्द्र में किसान पंजीयन में अनियमितता प्रमाणित पाई गई। साथ ही पंजीयन केन्द्र क्रमांक 01 फतेहपुर में पंजीयन के दौरान वरिष्ठ कार्यालय एवं अधिकारी को अवगत कराए बगैर 99 किसानों के तथा पंजीयन केन्द्र क्रमांक 02 रैपुरा में 127 पंजीयन निरस्त किए गए हैं। साथ ही रैपुरा तहसीलदार द्वारा पंजीकृत किसान पंजीयन के सत्यापन पर 442 किसानों का पंजीयन गलत पाए जाने पर 945 हेक्टेयर पंजीकृत रकबा कम किया गया। एसडीएम शाहनगर की जांच में तहसील रैपुरा अंतर्गत 528 खसरे में गलत पंजीयन किया जाना पाया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement