हर खेत को पानी मिले, तभी किसान आत्मनिर्भर बनेगा : श्री जोशी
मन्दसौर। जिला योजना समिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के मुख्य घटक एआईबीपी, हर खेत को पानी, पर ड्राप मोर क्रॉप तथा वाटरशेड विकास है। श्री जोशी ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। बैठक में क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, सुवासरा विधायक श्री हरदीपसिंह डंग, गरोठ विधायक श्री चन्दरसिंह सिसौदिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गुणवंत पाटीदार, अशासकीय सदस्य श्री राधेश्याम पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य श्री निहालचन्द मालवीय, श्री अंशुल बैरागी सहित कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी श्री मनोज शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रानी बाटड, वन मण्डलाधिकारी श्री अर्गल, जिला योजना समिति के अन्य सभी सदस्यगण एवं सभी जिलाधिकारी भी मौजूद थे। कृषि बीमा योजना के तहत पात्र किसानों को फसल बीमा का भुगतान की मांग पर प्रभारी मंत्री श्री जोशी ने कहा कि आगामी 30 जून तक सभी पात्र किसानों को फसल बीमा राहत राशि का भुगतान किया जायेगा। बैठक का संचालन कलेक्टर एवं जिला योजना समिति के सचिव श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने किया। बैठक में बताया गया कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को शामिल करने के उपरांत जल मांग बढ़ेगी। पशुधन उपयोग हेतु, फसल हेतु जल मांग तैयार किया गया। बैठक में गरोठ विधायक श्री सिसौदिया ने प्रभारी मंत्री को अपने क्षेत्र की सिंचाई योजना प्रस्ताव प्रदान किया। उन्होने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए जिला सिंचाई योजना बनाई जाये।