राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान पंजीयन के लिए रतलाम जिले में 65 केंद्र स्थापित

29 जनवरी 2025, रतलाम: किसान पंजीयन के लिए रतलाम जिले में 65 केंद्र स्थापित – रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन करने हेतु जिले में 65 पंजीयन केंद्र स्थापित किए गए हैं। जहां आगामी 31 मार्च तक किसानों का पंजीयन किया जाएगा।

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने बताया कि जिले में स्थापित पंजीयन केन्द्रों के अंतर्गत जावरा विपणन एवं प्रक्रिया संस्थान क्रमांक 1 तथा क्रमांक दो प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था हसन पालिया क्रमांक एक तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था रिंगनोद क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था असावती, सेवा सहकारी संस्था ढोढर क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था खजुरिया बड़ौदा क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बरडिया गोयल क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, सेवा सहकारी संस्था पिपलोदा क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बडायला माताजी क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, सेवा सहकारी संस्था कालूखेड़ा क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, सेवा सहकारी संस्था माऊखेड़ी क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सरवन, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था शिवगढ़, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सैलाना, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बाजना, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति हरथल, शिवपुर क्रमांक 1, शिवपुर क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था लुनेरा, सेवा सहकारी संस्था बिरमावल, सेवा सहकारी संस्था बिलपांक, नौगांवाकला, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था धराड़, सेवा सहकारी संस्था धामनोद क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, सेवा सहकारी संस्था कनेरी क्रमांक 1 तथा बांगरोद क्रमांक 2, सेवा सहकारी संस्था नामली, सेवा सहकारी संस्था सेमलिया, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था ताल क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था आक्या कला क्रमांक 1 तथा 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मकनपुरा, सेवा सहकारी संस्था खारवाकला, सेवा सहकारी संस्था कसारी हरोड, प्राथमिक कृषि साख  सहकारी संस्था निपानियालीला, लसुडिया सूरजमल, मंडावल, आलोट विपणन सहकारी संस्था क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बर्डियाराठौर, सेवा सहकारी संस्था धारोला क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, सेवा सहकारी संस्था पिपलिया सिसोदिया क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि सख्त सहकारी संस्था पाटन क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था शेरपुरखुर्द क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था तालोद बरखेड़ाकला क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, भोजाखेड़ी क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2 सम्मिलित है।

किसानों का पंजीयन जारी है जो आगामी 31 मार्च तक चलेगा। पंजीयन केन्द्रों पर प्रातः 8 बजे से शाम 7 बजे तक पंजीयन किया जा रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि पंजीयन केंद्र पर नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements