राज्य कृषि समाचार (State News)

एमपी के किसानों को सलाह, बीज बुवाई के पहले करें ये महत्वपूर्ण कार्य

20 जून 2025, भोपाल: एमपी के किसानों को सलाह, बीज बुवाई के पहले करें ये महत्वपूर्ण कार्य – मध्यप्रदेश के किसानों को कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि उन्हें बीज बुवाई के पहले कुछ महत्वपूर्ण कार्य अवश्य ही करना चाहिए ताकि खरीफ फसलों का उत्पादन बेहतर रूप से हो सके। बता दें कि प्रदेश में बारिश होने लगी है और ऐसे में किसान भाई सोयाबीन के साथ ही अन्य खरीफ फसलों की बुवाई करने में जुट गए है।

विशेषज्ञों ने किसानों से कहा है कि कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने बताया कि,  मानसून आने के पश्चात 3 से 4 बार एवं 100 मिमी बारिश होने पर खरीफ फसल की बुवाई पर्याप्त नमी में करें। अपने जलवायु क्षेत्र के लिए अनुकूल सोयाबीन की किस्मों का चयन करें। अंकुरण परीक्षण के माध्यम से सोयाबीन की बोवनी हेतु उपलब्ध बीज का न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकुरण सुनिश्चित होने पर बुवाई करें।

पोषण प्रबंधन के लिए अंतिम बखरनी से पूर्व गोबर की खाद 5-10 टन/हे. या मुर्गी की खाद 2.5 टन/हे. खेत में अच्छी तरह फैला दें। कार्बनिक खादों के अतिरिक्त सोयाबीन फसल के लिए आवश्यक पोषक तत्वों (20:60:40:20 किग्रा/हे. एनपीके सल्फर) की पूर्ति केवल बोनी के समय करें।

किसी एक समूह की खाद का प्रति हेक्टेयर उपयोग करें-

 1. यूरिया 56 किग्रा + 375-400 किग्रा सिंगल सुपर फॉस्फेट व 67 किग्रा म्यूरेट ऑफ पोटाश, अथवा 2. डीएपी 125 किग्रा 67 किग्रा म्यूरेट ऑफ पोटाश + 25 किग्रा बेंटोनाइट सल्फर या 3. मिश्रित उर्वरक 12:32:16 मात्रा 200 किग्रा + 25 किया बेंटोनाइट सल्फर।

बीज उपचार

सोयाबीन फसल की प्रारम्भिक अवस्था में रोग तथा कीटों से बचाव के साथ-साथ उपयुक्त पौध संख्या सुनिश्चित करने हेतु सोयाबीन में बीजोपचार अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए अनुशंसा है कि बीज को अनुशंसित पूर्व मिश्रित फफूंदनाशक एजोक्सीस्ट्रोबिन 25 प्रतिशत थायोफिनेट मिथाइल 11.25% + कीटनाशक थायोमिथाक्जाम 25 प्रतिशत एफ.एस. (10 मिली/किग्रा) बीज से उपचारित करें।

अन्य विकल्प के रूप में अनुशंसित फफूंदनाशक पेनफ्लूफेन + ट्राईफ्लॉक्सीस्ट्रोब नि 38 एफ.एस. (0.8-1.0 मिली / किग्रा) बीज अथवा कार्बोक्सिन 375 प्रतिशत + थाइरम 375 प्रतिशत (3 ग्राम / किग्रा) बीज अथवा कार्बेन्डाजिम 25 प्रतिशत + मैन्कोजेब 50 प्रतिशत डब्ल्यूएस (3 ग्राम / किग्रा) बीज से उपचारित कर कुछ देर की लिए छाया में सुखाने तत्पश्चात अनुशंसित कीटनाशक थायोमिथाक्जाम 30 एफएस (10 मिली / किग्रा) बीज अथवा इमिडाक्लोप्रिड 48 एफएस (1.25 मिली/किग्रा) बीज की दर से उपचारित कर बुवाई करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements