मध्य प्रदेश: आधी रात को बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादले, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
12 नवंबर 2024, भोपाल: मध्य प्रदेश: आधी रात को बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादले, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी – मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 26 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया, जिससे राज्य के प्रशासनिक ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोनों प्रमुख सचिवों को मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाकर विभिन्न विभागों में नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं, जिससे शासन के विभिन्न क्षेत्रों में ताजगी लाई जा सके।
प्रमुख बदलाव: संजय कुमार शुक्ला और राघवेंद्र कुमार सिंह को नई जिम्मेदारियां
मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख भूमिका निभाने वाले संजय कुमार शुक्ला को अब नगरीय विकास और आवास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी और विमानन विभाग का कार्यभार भी रहेगा। इसी प्रकार, राघवेंद्र कुमार सिंह को औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के साथ-साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग का दायित्व सौंपा गया है। आनंद विभाग का भी प्रभार उनके पास रहेगा।
ऊर्जा विभाग में फेरबदल, नीरज मंडलोई बने प्रमुख
ऊर्जा विभाग का कार्यभार अब अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई के पास रहेगा, जिन्हें मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। पूर्व में इस जिम्मेदारी को संभाल रहे मनु श्रीवास्तव को अब नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और खेल एवं युवक कल्याण विभाग का प्रभार दिया गया है।
जनजातीय कार्य विभाग का जिम्मा गुलशन बामरा को
अधिकारियों के फेरबदल में गुलशन बामरा को जनजातीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह, उमाकांत उमराव को श्रम विभाग के साथ-साथ खनिन साधन और पशुपालन एवं डेयरी विभाग का दायित्व भी सौंपा गया है।
अन्य प्रमुख सचिव और सचिव स्तर पर बदलाव
सचिव स्तर के अधिकारियों में डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि शहडोल आयुक्त श्रीमन शुक्ल को आदिवासी विकास आयुक्त बनाया गया है। आयुक्त हाउसिंग बोर्ड मनीष सिंह को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसी तरह, अनुराग चौधरी को पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में नियुक्त किया गया है।
स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में परियोजना संचालक के रूप में गिरीश शर्मा को नियुक्त किया गया है, जबकि मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिम्मेदारी डॉ. सलोनी सिडाना को सौंपी गई है। इसके अलावा, महिला वित्त एवं विकास निगम की निदेशक निधि निवेदिता को मत्स्य महासंघ का प्रबंध संचालक बनाया गया है।
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा को लोक सेवा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी अब रश्मि अरुण शमी को दी गई है, जबकि अशुल गुप्ता को मध्य प्रदेश माध्यम का कार्यपालक निदेशक बनाया गया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पद स्थापना… (क्लिक करें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: