राज्य कृषि समाचार (State News)

एमपी सरकार बनाएगी 6 हजार से अधिक तालाब, किसानों को भी मिलेगा अनुदान

24 जनवरी 2025, भोपाल: एमपी सरकार बनाएगी 6 हजार से अधिक तालाब, किसानों को भी मिलेगा अनुदान – मध्यप्रदेश की सरकार सिंचाई के लिए 6 हजार से अधिक तालाबों का निर्माण कराएगी। हालांकि ये निर्माण किसानों को ही कराना होंगे लेकिन सरकार अपनी योजना के तहत ऐसे किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान भी देगी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में किसानों के लिए बलराम तालाब योजना का संचालन किया जा रहा है।

राज्य में बलराम तालाब योजना के तहत वित्त वर्ष 2023-24 में 569.30 लाख रुपये की राशि से 662 बलराम तालाब निर्मित किये गये थे। जबकि विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये 5308.34 रुपये का वित्तीय लक्ष्य एवं 6144 बलराम तालाब निर्मित किये जाने का भौतिक लक्ष्य रखा गया है। बलराम तालाब योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं साथ ही योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने ब्लॉक या जिले के कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए साल भर पानी मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं, इसमें खेतों में तालाब का निर्माण, नहरों का निर्माण, नलकूपों का निर्माण आदि शामिल है। इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में “बलराम तालाब योजना” चलाई जा रही है। योजना के तहत किसानों को खेत में तालाब बनवाने के लिए 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है। कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही बलराम तालाब योजना में सामान्य किसानों को स्वयं के व्यय पर तालाब निर्माण करने पर लागत राशि का 40 प्रतिशत अधिकतम 80 हजार रुपये का अनुदान मिलता है। योजना में लघु-सीमांत कृषकों को लागत राशि का 50 प्रतिशत और अधिकतम 80 हजार रुपए और अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों को लागत राशि का 75 प्रतिशत अधिकतम एक लाख रुपये की अनुदान राशि दिए जाने का प्रावधान है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements