पीएमएफईएमई स्कीम में इकाई लागत का 35 प्रतिशत तक मिलता है अनुदान
योजना का लाभ लेने की अपील
24 फरवरी 2024, इंदौर: पीएमएफईएमई स्कीम में इकाई लागत का 35 प्रतिशत तक मिलता है अनुदान – प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना ( पीएमएफईएमई स्कीम ) अंतर्गत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां जैसे आलू से निर्मित खाद्य पदार्थ, चिप्स, पाउडर, फ्लेक्स, स्टार्च आदि, लहसुन एवं प्याज पेस्ट, टमाटर केच-अप, अचार, पापड़ , मुरब्बा, ज्यूस, चॉकलेट, बैकरी, मसाला, नमकीन, आटा, दाल मिल, सोयाबीन खाद्य पदार्थ इत्यादि अन्य नवीन उद्योगों की स्थापना तथा पूर्व से स्थापित इकाइयों के उन्नयन, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग तथा पैकेजिंग के सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना पर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना ( पीएमएफईएमई स्कीम ) अंतर्गत इकाई लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपये अनुदान लाभ दिये जाने हेतु प्रावधानिक किया गया है। जिस हेतु उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा प्रति सप्ताह बुधवार एवं शुक्रवार को इन्दौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया जा रहा है।
वर्तमान में शहर के क्षेत्र – पालदा, चंदनगर, परदेशीपुरा, मालवा मिल, मूसाखेड़ी आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर योजना का प्रचार-प्रसार किया जाकर अधिक से अधिक इच्छुक उद्यमियों को लाभ पहुंचाने हेतु कार्यवाही की गई है, जिसमें लगभग 350 उद्यमियों से सम्पर्क कर योजनाओं की जानकारी देकर दस्तावेज संकलित किये जाकर विभाग द्वारा नियुक्त जिला रिसोर्स पर्सनों के माध्यम से आवश्यक आगामी कार्यवाही की जा रही है। योजना की विस्तृत जानकारी वेबसाईट mofpi.nic.in पर देखी जा सकती है अथवा जिला कार्यालय उप संचालक उद्यान, जिला इन्दौर , रेसीडेंसी परिसर, चिड़िया घर के पास, एबी रोड़, इन्दौर या विकासखंड स्तर पर संचालित कार्यालय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)