राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

 खरगोन में पशुधन विकास की नई पहल

 काउ फिट डिवाइस से स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत

07 दिसंबर 2024, खरगोन: खरगोन में पशुधन विकास की नई पहल – मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पशुधन विकास को नई दिशा देने के लिए बाएफ लाइवलीहुड्स ने काउ फिट डिवाइस लगाकर स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत की है। जिला पंचायत खरगोन के मार्गदर्शन में बीएसएस माइक्रोफाइनेंस के सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत काउ फिट डिवाइस की तकनीक का उपयोग बाएफ लाइवलीहुड्स द्वारा पशुपालकों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाने के लिए किया जा रहा है।            

बाएफ लाइव्लीहुड्स के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डीएन बैरागी ने बताया कि पशुपालन विभाग के तकनीकी सुझाव अनुसार डाबा गांव के श्री प्रदीप मीणा और श्री दिनेश मीणा की 10 निमाड़ी गायों में यह डिवाइस स्थापित किया गया है। यह डिवाइस गायों के स्वास्थ्य, प्रजनन और पोषण की निगरानी में मदद करता है, जिससे बीमारियों का समय पर पता चलता है और दूध उत्पादन में सुधार होता है।

काउ फिट डिवाइस के मुख्य लाभ –   स्वास्थ्य की निगरानी अंतर्गत गतिविधियों, तापमान और हृदय गति पर नजर रखता है। प्रजनन में सुधार के तहत सही समय पर कृत्रिम गर्भाधान सुनिश्चित करता है। आहार प्रबंधन के अंतर्गत आहार संबंधी समस्याओं का पता लगाता है। स्थान ट्रैकिंग के तहत गायों की सटीक स्थिति की जानकारी। डेटा विश्लेषण के अंतर्गत पशुपालकों को बेहतर निर्णय लेने में मदद करती है। काउ फिट डिवाइस की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को देखने के लिए बाएफ लाइवलीहुड्स भोपाल से  आए राज्य प्रमुख श्री पवन पाटीदार और रीजनल इंचार्ज श्री जे.एल. पाटीदार ने डाबा का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय पशुपालकों के साथ चर्चा कर डिवाइस की उपयोगिता और इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला।  

पशुपालक श्री प्रदीप मीणा और श्री दिनेश मीणा ने इसे वैज्ञानिक पशुपालन की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि काउ फिट डिवाइस ने हमारी गायों के स्वास्थ्य और प्रजनन में अवश्य सुधार होगा। काउ फिट डिवाइस के अपने अनुभवों को अन्य गांवों के पशुपालकों के साथ भी साझा  करेंगे । राज्य प्रमुख श्री पाटीदार ने कहा, खरगोन में यह पहल प्रदेश के अन्य जिलों के लिए एक मॉडल साबित होगी। इससे पशुपालन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपनाकर पशुपालकों की सतत आजीविका को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।। रीजनल इंचार्ज श्री जेएल पाटीदार ने बताया कि पशुपालन में नवाचार और तकनीकी प्रगति का यह संयोजन न केवल पशुपालकों के लिए लाभकारी है, बल्कि यह स्थायी ग्रामीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements