मूंग खरीदी में लापरवाही पर केंद्र प्रभारी, समिति प्रबंधक को चेतावनी
26 सितम्बर 2022, रायसेन: मूंग खरीदी में लापरवाही पर केंद्र प्रभारी, समिति प्रबंधक को चेतावनी – वर्तमान में रायसेन जिले में उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा सहकारिता विभाग, कृषि विभाग तथा मार्कफेड के अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर उपार्जन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने तथा मप्र शासन के निर्देशानुसार एफएक्यू गुणवत्ता की ही मूंग खरीदी सुनिश्चित कराने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त सहकारिता जिला रायसेन श्री पुष्पेन्द्र कुशवाह, उप संचालक कृषि श्री एनपी सुमन तथा जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड श्री नीरज भार्गव द्वारा संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न मूंग खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कन्हवार के आवंटित मूंग खरीदी केन्द्र कन्हवार साहू वेयरहाउस के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर समिति के प्रशासक श्री अनुराग भल्ला द्वारा केन्द्र प्रभारी श्री प्रदीप पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही जिला विपणन अधिकारी श्री भार्गव द्वारा सर्वेयर श्री गोपाल को बर्खास्त करने के लिए नेफेड को लिखा गया है।
इसके उपरांत अधिकारियों द्वारा मोकलवाडा स्थित मूंग खरीदी केन्द्र मोरई वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि सर्वेयर द्वारा रिजेक्ट किए गए नॉन एफएक्यू मूंग की किसानों द्वारा जबरदस्ती तुलाई कराने का प्रयास किया जा रहा था। सर्वेयर द्वारा मना करने पर किसानों द्वारा उसके साथ झूमाझटकी की गई, जिसके कारण सर्वेयर ने अपनी सेवा से त्याग पत्र दे दिया है। मूंग खरीदी केन्द्र शिवांश वेयरहाउस के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा वेयरहाउस मालिक को निर्देश दिए गए कि मूंग खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता ना होने पाए तथा खरीदी कार्य समय पर पूर्ण किया जाए। इसी प्रकार मूंग खरीदी केन्द्र दिवा वेयरहाउस के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि 3500 क्विंटल मूंग बिना एसएमएस के तुलाई की गई है। जिसके लिए उपायुक्त सहकारिता श्री कुशवाह द्वारा समिति प्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी गई तथा ऑपरेटर को किसानों के बिल समय पर नहीं बनाने के कारण निलंबित करने के निर्देश दिए गए।
महत्वपूर्ण खबर: किसान अब 1.60 लाख रुपये तक का ऋण मोबाइल से ही स्वीकृत करा सकेंगे
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )