State News (राज्य कृषि समाचार)

498 करोड़ से अधिक की फसल बीमा दावा राशि का भुगतान

Share

23 सितंबर 2020, राजगढ़। 498 करोड़ से अधिक की फसल बीमा दावा राशि का भुगतान – राजगढ़ जिला पंचायत कार्यलय के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खरीफ 2019 की फसल बीमा दावा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से भुगतान एवं कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गुर्जर, विधायक नरसिंहगढ़ श्री राज्यवर्धन सिंह, विधायक राजगढ़ श्री बापू सिंह तंवर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिलबर यादव,, सहित अन्य जनप्रतिनिधि श्री दीपक शर्मा, श्री मनोज सिंह हाड़ा, श्री मनीष जोशी, श्री प्रवीण मिश्रा, श्री साकेत शर्मा,, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशिष सांगवान, उपसंचालक कृषि श्री हरीश मालवीय, श्री आर.एस. सोलंकी, श्री प्रहलाद सिंह बारेला, श्री वसीमखान, एवं किसान बंधु उपस्थित थे। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा दावा राशि के पत्र प्रतीक स्वरूप 17 कृषकों को वितरित किये गये।

महत्वपूर्ण खबर : 69 करोड़ की लागत के 12 तालाबों से होगी 2495 हेक्टेयर में सिंचाई

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *