जैविक सब्जी बाजार तैयार
22 फरवरी 2021, झाबुआ । जैविक सब्जी बाजार तैयार – आजीविका मिशन भवन में आत्मा योजना अंतर्गत नवाचार के तहत जिले के ग्राम बाटिया बयड़ी के कृषकों द्वारा जैविक सब्जी विक्रय स्टॉल का अवलोकन कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा किया गया। कृषक उत्पादित पूर्णत: जैविक खेती फसलों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर श्री सिद्धार्थ जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री जे.एस.बघेल अपर कलेक्टर, उप संचालक कृषि श्री नगीन सिंह रावत सहित, जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा पौष्टिकता से परिपूर्ण (रसायन मुक्त), सब्जी एवं ताजी गाजर खरीद कर मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के लाभ से जोडऩे हेतु सब्जी विके्रताओं को प्रेरित कर उन्हे लाभ से जोडऩे के लिए उनका मनोबल बढ़ाया गया। परियोजना संचालक आत्मा श्री जी.एस. त्रिवेदी ने बताया जिले में जैविक तरीके से सब्जी उत्पादन हेतु कृषकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सब्जी उत्पादन से किसान आत्मनिर्भर अभियान में सहभागी बन रहे हैं।