मप्र के 6 जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी
25 जून 2025, इंदौर: मप्र के 6 जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी – मौसम केंद्र भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में कहीं -कहीं ,भोपाल , नर्मदापुरम , उज्जैन और चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थाओं पर, इंदौर, ग्वालियर , जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई। शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। श्योपुरकलां जिले में अति भारी वर्षा हुई , जबकि शिवपुरी , निवाड़ी , उमरिया ,जबलपुर , छिंदवाड़ा , बालाघाट , मंडला और डिंडोरी जिलों में भारी वर्षा हुई।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में ) – कराहल 122.6, कोलारस 115.0, ʴोपुर 94.2, बड़ौदा 85.1, िबलासपुर 82.6, कुं डम 82.2, पोहरी 78.0, छिंदवाड़ा 76.8, मलाजखंड 74.0, शाहपुरा डिंडोरी 68.2, बरगी67.4, पनागर 65.6, िबिछया 65.2, बिरसा 65.0, ओरछा 65.0, गंधवानी 63.0, केवलारी 58.0, उमरिया 56.8, बिजाडंडी 56.4, मोहगांव 56.3, बुधनी 56.0, शाहनगर 54.2, ढीमरखेड़ा 52.0, नारायणगंज,51.3, शाहपुरा-जबलपुर 51.2, उमįरयापान 49.4, रहटी 49.0, निवास 48.6, शिवपुरी 48.1, बरेला 47.4, कटनी 47.0, रांझी 46.8, करेली 46.0, नर्मदा पुरम 45.1, नौगांव 44.2, बड़वारा 43.0, पंधाना 42.0,करकेली 40.8, मटयारी 40.0, चंिदया 38.8, नैनपुर 38.6, वरला 36.0, गोटेगांव 35.0, बीरपुर 35.0, पलेरा 35.0, मंडला 34.6, वŐकटनगर 33.5, नरसिंहपुर 33.0, जैतहरी 32.4, बरही 30.0, घुघरी 30.0,लखनादौन 29.6, बेगमगंज 28.9, जबलपुर 28.8, गैरतगंज 28.5, मझौली 27.8, मवई 27.4, िबलहरी 27.0, देवरी-रायसेन 26.3, तिरला 26.0, घंसौर 26.0, खिनयाधाना 26.0, पिपरिया 25.8, इटारसी 25.6,बदनावर 25.0, झिरन्या 25.0, करेरा 25.0, पि छोर 25.0, बैहर 24.4, डिंडोरी 24.1, सिहोरा 23.2, पचमढ़ी 23.2, जबेरा 23.0, चितरंगी 23.0, गोरमी 22.0, रीठी 22.0, बबई/ माखनपुर 22.0, नि वाड़ी 22.0,उदयपुरा 22.0, नौरोजाबाद 21.4, गुɄौर 21.2, परसवाड़ा 21.0, गोहद 20.8, नसरुल्लागंज 20.0, मोहनगढ़ 20.0, उदयगढ़ 19.2, बीना 19.2, भीकनगांव 19.0, सि लवानी 19.0, बाग 18.0, खरगौन 18.0,सोहागपुर- नर्मदापुरम 18.0, बदरवास 18.0, चंदेरी 17.0, हाटपिपल्या 17.0, गोगावां 17.0, बैराड़ 17.0, अमरपुर 16.2, नेपानगर 16.0, मेघनगर 16.0, भगवानपुरा 16.0, कु रवाई 16.0, नालछा 15.8, डोलरिया 15.3, जोबट 15.1, कोतमा 15.0, ईसागढ़ 15.0, विज यराघवगढ़ 15.0, पृथ्वीपुर 15.0, हर्राई 14.8, धार 14.5, धनौरा 14.5, समनापुर 14.4, भानपुरा 14.4, मालथौन 14.4, अली राजपुर 14.2, मेहंदवानी 14.2, सिंगौड़ी 14.2, देवरी- सागर 14.2, सतवास 14.0, राघौगढ़ 14.0, मुरैना 13.6, पटेरा 13.0, उमर बन 13.0, स्ली मानाबाद 13.0, पोरसा 13.0, खरगापुर 13.0, मनावर 12.0, शेगांव 12.0, शाहगढ़ 12.0, किरनापुर 11.6, दितया 11.2, बमोरी 11.0, गुना 10.5, पाली 10.4, कट्ठीवाड़ा 10.0, पाटी 10.0, आरोन 10.0, बकाल 10.0, बड़वाह 10.0, के सली 10.0, जतारा 10.0, तेंदूखेड़ा – दमोह 9.8, बहोरीबंद 9.8, तेंदूखेड़ा – नरसिंहपुर पुर 9.8, बनखेड़ी 9.6, अमरकं टक 9.4, घाटीगांव 9.3, घोड़ाडोंगरी 9.0, गौरिहार 9.0, मऊगंज 9.0, कै लाश 9.0, खुरई 8.8, भितरवार 8.3, नि वाली 8.2, भिंड 8.0, जावद 8.0, टीकमगढ़ 8.0, ग्यारसपुर 8.0, ग्वालियर 7.6, हातोड़ 7.6, अशोकनगर 7.0, बागली 7.0, खातेगांव 7.0, हरसूद 7.0, मनासा 7.0, खकनार 6.4, चिनोर 6.4, निसरपुर 6.2, पाटन 6.1, रायपुरा 6.1, तिरोड़ी 6.0, कन्नौद 6.0, कुक्षी 6.0,चाचौड़ा 6.0, खंडवा 6.0, गरोठ 6.0, गाडरवारा 6.0, ब्योहारी 6.0, बलदेवगढ़ 6.0, बेनीबारी 5.8, रामनगर 5.3, पांढुणाŊ 5.3, रहली 5.3, अमरवाड़ा 5.2, झाबुआ 5.2, सेंधवा 5.0, मेहगांव 5.0, अटेर 5.0 मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। श्योपुरकलां जिले में अति भारी वर्षा हुई , जबकि शिवपुरी , निवाड़ी , उमरिया ,जबलपुर , छिंदवाड़ा , बालाघाट , मंडला और डिंडोरी जिलों में भारी वर्षा हुई।
मौसमी परिस्थितियाँ – एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य क्षेत्रों में 5.8 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। वहीं एक ट्रफ दक्षिणी उत्तरप्रदेश के मध्य क्षेत्रों पर उपरोक्त चक्रवातीय परिसंचरण के ऊपर से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से लेकर उत्तर पूर्व मप्र, झारखंड और उत्तर ओडिशा तक विस्तृत है। एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण झारखंड और निकटवर्ती क्षेत्रों में सक्रिय है जबकि एक अन्य ट्रफ उत्तर पूर्वी अरब सागर से दक्षिण झारखंड और निकटवर्ती क्षेत्रों में 3 किमी की ऊंचाई पर स्थित है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने शाजापुर, बालाघाट, अशोकनगर, शिवपुरी, पांढुर्ना और राजगढ़ जिलों में कहीं -कहीं अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि विदिशा , रायसेन, सिहोर , नर्मदा पुरम, रतलाम, उज्जैन , देवास, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, श्योपुरकलां, नरसिंहपुर , छिंदवाड़ा, सिवनी , मंडला और सागर जिलों में कहीं -कहीं भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में झंझावात , वज्रपात और झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: