सिवनी में जिला खाद बीज दवा विक्रेता संघ का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न
11 अप्रैल 2023, सिवनी: सिवनी में जिला खाद बीज दवा विक्रेता संघ का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न – गत दिनों सिवनी में जिला खाद बीज दवा विक्रेता संघ का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसे संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मानसिंह राजपूत एवं प्रदेश सचिवश्री संजय रघुवंशी के अलावा संभागीय अध्यक्ष श्री आनंद कपूर, उपसंचालक कृषि श्री मोरिष नाथ,बैतूल के जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश जैन ने भी सम्बोधित किया।उक्त जानकारी जिला सचिव श्री प्रीतम चंद्रवंशी ने दी।
श्री राजपूत ने संगठन की एकता और सभी को संगठित होकर सजगता से व्यापार करने की सलाह दी। वहीं प्रदेश सचिव श्री रघुवंशी ने पिछले 7 सालों की आल इंडिया एवं प्रदेश संघ की उपलब्धियों को बैतूल संघ सदस्यों से साझा किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष कुमार ने किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )