राज्य कृषि समाचार (State News)

22 मार्च को राजस्थान में प्रगतिशील पशुपालकों का सम्मान मुख्यमंत्री श्री गहलोत करेंगे

17 मार्च 2023, जयपुर: 22 मार्च को राजस्थान में प्रगतिशील पशुपालकों का सम्मान मुख्यमंत्री श्री गहलोत करेंगे – पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ ने कहा कि विभागीय अधिकारी पशुपालको के सम्मान समारोह के आयोजन को सफल एवं राज्य के लिए एक विशेष अनुभूति वाला कार्यक्रम बनाये। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रति वर्ष चयनित प्रगतिशील पशुपालकों का सम्मान किया जाता है. इसी क्रम में इस वर्ष भी यह आयोजन 22 मार्च को दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में किया जायेगा।

डॉ. राठौड़ बुधवार को पशुधन भवन में  पशुपालक सम्मान समारोह की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यों की रूपरेखा तैयार कर विभागीय समितियां बनाकर कार्य  संपादन करें।  

Advertisement
Advertisement

आयोजन की अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के कुल चयनित 415 पशुपालकों को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर राज्य भर से पशुपालक भाग लेंगे।

बैठक में मौजूद आयोजन सचिव डॉ. पी.सी.भाटी ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि  कार्यक्रम में उपस्थित पशुपालकों को विषय विशेषज्ञों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, साथ ही इस मौके पर पशुपालक संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। जिसके अंतर्गत पशुपालकों को पशुपालन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

Advertisement8
Advertisement

इस मौके पर राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. एन. एम. सिंह, विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. आनंद सेजरा, डॉ. नवीन मिश्रा, डॉ. जसविंदर सहगल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।

Advertisement8
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (15 मार्च 2023 के अनुसार) 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement