अब घर बैठे कराएं प्रॉपर्टी रजिस्ट्री: मध्यप्रदेश में लॉन्च हुआ “संपदा-2.0” पोर्टल
11 अक्टूबर 2024, भोपाल: अब घर बैठे कराएं प्रॉपर्टी रजिस्ट्री: मध्यप्रदेश में लॉन्च हुआ “संपदा-2.0” पोर्टल – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में “संपदा-2.0” के शुभारंभ के साथ ही दस्तावेजों की ऑनलाइन पंजीयन प्रणाली को और सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। यह प्रणाली ई-रजिस्ट्री और ई-पंजीयन की नई तकनीक पर आधारित है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को घर बैठे ही दस्तावेजों के पंजीकरण की सुविधा देना है। इस नई तकनीक से पंजीयन की प्रक्रिया अधिक सुगम, भ्रष्टाचार मुक्त और पेपरलेस हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में “संपदा-2.0” पोर्टल और मोबाइल ऐप का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के माध्यम से अब लोगों को दस्तावेजों की पंजीयन के लिए कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। नागरिक घर से ही ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन और पंजीकरण कर सकेंगे, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
जीआईएस मैपिंग और नई तकनीक का लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को 120 शहरों की जीआईएस मैपिंग का कार्य सौंपा है। इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में जीआईएस लैब की स्थापना की जाएगी। इस पहल से राज्य में आईटी के क्षेत्र में भी उन्नति होगी, और पेपरलेस सिस्टम की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
“संपदा-2.0” की खासियतों में से एक यह है कि यह सॉफ्टवेयर राजस्व, वित्त विभाग और नगरीय प्रशासन के साथ जीएसटी और आधार से भी इंटीग्रेटेड है। इसके माध्यम से संपत्ति की जीआईएस मैपिंग, बायोमैट्रिक पहचान और दस्तावेजों की फॉर्मेटिंग संभव होगी, जिससे पंजीयन की प्रक्रिया और आसान हो जाएगी।
देशभर में फॉलो किया जाएगा मप्र का मॉडल
डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि “संपदा-2.0” का नवाचार जल्द ही देश के अन्य राज्यों द्वारा भी अपनाया जाएगा। यह प्रणाली न केवल मध्यप्रदेश में, बल्कि देश के बाहर से भी दस्तावेजों का ऑनलाइन पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान करती है। इस नवाचार से प्रदेश में रजिस्ट्री पंजीयन की प्रक्रिया को डिजिटल और अधिक पारदर्शी बनाया जाएगा।
नागरिकों के अनुभव और संवाद
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर “संपदा-2.0” का लाभ लेने वाले नागरिकों से वर्चुअल संवाद भी किया। हांगकांग से श्री सुरेन्द्र सिंह चक्रावत और दिल्ली में रहने वाली 78 वर्षीय डॉ. शक्ति मलिक ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने इस नई प्रणाली से घर बैठे दस्तावेजों का पंजीयन कराया। स्पेन के श्री मरियानो मटियास ने बताया कि उनके देश में अभी तक ई-रजिस्ट्री की शुरुआत नहीं हुई है, और उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की इस पहल की सराहना की।
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने इस अवसर पर कहा कि “संपदा-2.0” के माध्यम से मध्यप्रदेश देश में रजिस्ट्री पंजीयन की डिजिटल प्रक्रिया में अग्रणी बन गया है। यह पहल राज्य में नागरिकों के लिए एक बड़ा परिवर्तन साबित होगी और उन्हें पंजीयन की पारदर्शी और सरल प्रणाली का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: