प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे नाम अब होंगे शामिल, शिवराज सिंह चौहान ने दी बड़ी जानकारी
09 अक्टूबर 2024, भोपाल: प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे नाम अब होंगे शामिल, शिवराज सिंह चौहान ने दी बड़ी जानकारी – केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के भैरूंदा में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत “आवास सखी मोबाइल ऐप” का शुभारंभ किया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवास सुविधाओं की मॉनिटरिंग और सर्वेक्षण आसान हो सकेगा। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 500 किमी नई पक्की सड़कों का शिलान्यास भी किया गया।
श्री चौहान ने देशभर में कच्चे घरों के सर्वे की शुरुआत की घोषणा की। जिन लोगों के नाम 2018 की पक्के घरों की सूची में छूट गए थे, उन्हें अब इस सर्वे के माध्यम से जोड़ा जाएगा। यह सर्वे अगले 6 महीनों में पूरा होगा, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति आवास सुविधा से वंचित न रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि फोन, मोटरसाइकिल या स्कूटर होने के बावजूद लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किए जाएंगे।
लखपति दीदी योजना और अन्य घोषणाएं:
मंत्री ने “लखपति दीदी” अभियान की भी शुरुआत की, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत हर महिला को महीने में 10,000 रुपये से अधिक की आय देने का लक्ष्य है। पहले केवल 10,000 रुपये तक की मासिक आय वालों को आवास योजना का लाभ मिलता था, लेकिन अब 15,000 रुपये प्रति माह आय वाले भी इस योजना के तहत घर पा सकेंगे। लखपति दीदी अभियान के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
किसानों के लिए नई घोषणाएं:
श्री चौहान ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि सरकार ने विदेश से आने वाले तेल पर 27.5 प्रतिशत टैक्स लगा दिया है, जिससे सोयाबीन की घरेलू कीमतों में बढ़ोतरी हो सके। साथ ही, केंद्र सरकार ने सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के लिए अनुमोदन दे दिया है, और इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार पहले ही मूंग की पूरी खरीद कर चुकी है, और अब सोयाबीन की खरीदी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।
इसके अलावा, उन्होंने यह भी घोषणा की कि मसूर, उड़द और तुअर जैसी फसलों को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। साथ ही, 109 बीजों की नई किस्में जारी की गई हैं, जो कम समय में अधिक उपज देंगी। श्री चौहान ने कहा कि रबी की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की जल्द ही घोषणा होगी, जिससे किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सकेगा।
गरीबों के लिए आवास योजनाएं:
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश में 3.68 लाख गरीबों को नए घर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस दिशा में काम कर रही हैं ताकि कोई भी गरीब परिवार बिना घर के न रहे। श्री चौहान ने राज्य में तेंदू पत्ते के बोनस की भी घोषणा की और सरकार के इस कदम की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में, श्री चौहान ने सभी उपस्थित लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की ग्रामीण विकास योजनाएं तेजी से आगे बढ़ेंगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: