मध्यप्रदेश में जलाशयों के बेहतर उपयोग पर जोर, मछुआरों को मिला सम्मान
13 नवंबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में जलाशयों के बेहतर उपयोग पर जोर, मछुआरों को मिला सम्मान – मध्यप्रदेश के मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पवार ने मछुआ समुदाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने मछुआ सहकारी समितियों को मत्स्य उत्पादन के लक्ष्यों को पूरा करने में सक्रिय योगदान देने और अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अपील की। श्री पवार ने 27वीं वार्षिक साधारण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समिति के सदस्यों को दस माह तक मत्स्य उत्पादन कार्य के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि आजीविका के लिए अतिरिक्त आय के स्त्रोत विकसित हो सकें।
राज्य मंत्री ने जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मत्स्य उत्पादन में जल संसाधनों का बेहतर उपयोग होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मछुआरों की आजीविका सुरक्षित करने और आर्थिक उन्नति के लिए शासन द्वारा बड़े और मध्यम जलाशयों में आधुनिक तकनीकों के जरिए मत्स्य विकास पर जोर दिया जा रहा है। मत्स्य महासंघ को 2.31 लाख हेक्टेयर जलक्षेत्र के अंतर्गत 28 जलाशय सौंपे गए हैं, जिनमें 7 बड़े और 21 मध्यम जलाशय शामिल हैं।
आयुष्मान कार्ड और योजनाओं का लाभ
श्री पवार ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं, जिसके तहत 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध है। उन्होंने समितियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोग आयुष्मान योजना का लाभ उठाएं और गरीबी बस्तियों में पंपलेट वितरित कर योजनाओं का प्रचार करें।
उत्कृष्ट कार्य के लिए मछुआ सहकारी समितियों को मिला प्रोत्साहन
मछुआ सहकारी समितियों के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों की मछुआ सहकारी समितियों और मछुआरों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। गांधी सागर, बाणसागर, जबलपुर, भोपाल, और अन्य क्षेत्रों की समितियों को उनकी उपलब्धियों के अनुसार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानों पर पुरस्कार दिए गए। इनमें गांधी सागर क्षेत्र की नवीन आदर्श समिति बर्डिया को 50,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार, जय भवानी समिति जमालपुरा को 20,000 रुपये का तृतीय पुरस्कार, और अन्य समितियों को भी नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा सहित मत्स्य महासंघ के सदस्य और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: