राज्य कृषि समाचार (State News)

न्यू हॉलैंड के गन्ना हार्वेस्टर की डिलीवरी

17 फरवरी 2023, खरगोन: न्यू हॉलैंड के गन्ना हार्वेस्टर की डिलीवरी – सी एन एच इंडस्ट्रियल (इंडिया) प्रा. लि. , जो न्यू हॉलैंड ब्रांड ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों का निर्माण करते है, ने जवाहर शुगर मिल खरगोन को शुगरकेन हार्वेस्टर की डिलीवरी दी । यह भारत का पहला बी एस 5 गन्ना हार्वेस्टर है , जो कि न्यू हॉलैंड द्वारा बनाया गया है। यह पर्यावरण अनुकूल और रख – रखाव में आसान है । यह अपनी विशेष डिजाईन के कारण गन्ने के खेत में आसानी संचालित होता है । इसमें ओपरेटर के लिए एसी केबिन है , जहाँ से ओपरेटर सभी तरफ देख सकता है और सभी ऑपरेटिंग सिस्टम उसकी पहुँच में स्थित हैं । जवाहर शुगर मिल खरगोन में डिलीवरी कार्यक्रम में श्री महेंद्र सोलंकी, श्री रमेश वर्मा उपस्थित थे । उल्लेखनीय होगा कि ये सहकारी शुगर मिल स्वर्गीय श्री सुभाष यादव द्वारा प्रारंभ की गई थी। इस शुगर मिल से 5000 गन्ना उत्पादक किसान जुड़े है ।

महत्वपूर्ण खबर: जैविक खाद का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार दे रही है 31 हज़ार रुपये

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement