न्यू हॉलैंड ने नगर परिषदों को दिए ट्रैक्टर
कोविड-19 से राहत के लिए
18 मई 2021, गुडगाँव, हरियाणा । न्यू हॉलैंड ने नगर परिषदों को दिए ट्रैक्टर – कोविड-19 से राहत के लिए न्यू हॉलैंड ट्रेक्टर बनाने वाली कंपनी सीएनएच इंडस्ट्रियल ने सीएसआर के तहत भी कुछ पहल की है। कम्पनी ने ग्रेटर नोएडा, पुणे, पीथमपुर और गुड़गांव जिला प्रशासन को एक लाख सर्जिकल मास्कों और हैंड सैनीटाइजर की 50,000 बोतलों (100 मिली) दी हैं जो सरकार द्वारा निर्धारित आधार पर अस्पतालों और फ्रंटलाइन वर्करों में बांटने के लिए हैं। साथ ही जांच के किट भी दिए गए ताकि अस्पतालों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा क्षमता बढ़े। यह समुदाय सेवा में बड़ा योगदान है।
सीएनएच इंडस्ट्रियल ने ट्रैक्टर और स्प्रेयर के छह सेट भी इन नगर परिषदों ,निगमों को दिए हैं। ये निगम आमतौर पर कोविड-19 की रोकथाम हेतु ट्रैक्टर और ट्रैक्टर पर लगे स्प्रेयर से सड़कों, आसपास के क्षेत्रों और आवासीय क्षेत्रों को सैनीटाइज़ करते हैं।
टास्क फोर्स बनाई
महामारी की शुरुआत से ही कम्पनी अपने ग्रेटर नोएडा, पुणे, पीथमपुर प्लांट और गुड़गांव कॉर्पोरेट कार्यालय में आवश्यक सावधानियां बरत रही है . कंपनी द्वारा कोविड संक्रमण के प्रति सभी कर्मचारियों और उनके निकटतम परिवार जनों के लिए बीमा – जांच में पाॅजिटिव या घर पर क्वारंटीन सभी कर्मचारियों को 50,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक होम केयर कवरेज भी है, जिसके तहत घर पर रिकवर करते परिवार के प्रत्येक सदस्य को 20,000 तक का कवर है। कंपनी द्वारा अपोलो हॉस्पिटल्स से करार किया जिसके तहत 24/7 मेडिकल सलाह नंबर दिया गया है।
- कोविड-19 जांच में पाॅजिटिव आए सभी कर्मचारियों का ट्रैक रखने के लिए एक विशेष कार्य बल का गठन किया गया है। जांच में किसी के पाॅजिटिव आने पर यह टास्क फोर्स ज़रुरत पड़ने पर अस्पताल से संपर्क कर बेड और दवा, ऑक्सीजन, आदि उपलब्ध कराने की तुरंत व्यवस्था करता है। इसके साथ ही कर्मचारियों को घर से काम करने का विकल्प दिया गया है ।
कंट्री मैनेजर, रौनक वर्मा ने कहा, ‘‘सीएनएच इंडस्ट्रियल में सबसे महत्वपूर्ण कर्मचारियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा है। हमारी टीम कार्य स्थलों की की रियल टाइम सीधी निगरानी करती है ताकि यदि कोई कर्मचारी बीमार हो और अस्पताल में भर्ती हो तो समय से सेवा और सहायता दी जाए।वैक्सीन की उपलब्धता पर हम सभी कर्मचारियों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करेंगे ।