एस्कॉर्ट्स की कुल ट्रैक्टर बिक्री में 53 प्रतिशत की वृद्धि
8 नवंबर 2021, नई दिल्ली । एस्कॉर्ट्स की कुल ट्रैक्टर बिक्री में 53 प्रतिशत की वृद्धि – देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कम्पनिओं में से एक एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने अक्टूबर 2021 में कुल 13 हजार 514 ट्रैक्टरों का विक्रय किया है, जबकि कंपनी ने सितंबर 2021 में 8 हजार 816 इकाइयां बेची थी। मासिक क्रमिक बिक्री के आधार पर 53.3 फीसदी ज्यादा ट्रैक्टर बेचे गए हैं।
कंपनी ने घरेलू बाजार में अक्टूबर 2021 में 12 हजार 749 यूनिट बेची हैं जबकि अक्टूबर 2020 में 13 हजार 180 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 765 ट्रैक्टर निर्यात किए हैं जबकि अक्टूबर 2020 में 484 ट्रैक्टर निर्यात किए गए थे। इस प्रकार कुल ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 1.1 प्रतिशत कम हुई है। वहीं क्रमिक आधार पर एस्कॉर्ट्स ने अक्टूबर 2021 की बिक्री में 53.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। एस्कॉर्ट्स ने सालाना आधार पर निर्यात बाजार में 58.1 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर्ज की है।