यूपीएल द्वारा स्प्रे ड्रोन का परीक्षण
28 फरवरी 2022, इंदौर । यूपीएल द्वारा स्प्रे ड्रोन का परीक्षण – विश्व की अग्रणी कीटनाशक कंपनी यूपीएल लिमिटेड द्वारा गत दिनों ग्राम मेमदी में स्प्रे की नई तकनीकी ड्रोन का परीक्षण कृषक श्री घनश्याम केलवा के खेत पर किया गया। ड्रोन परीक्षण का शुभारंभ कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर श्री मनोज अवस्थी,जोनल मार्केटिंग मैनेजर श्री घनश्याम पाटीदार,यूनिमार्ट प्रमुख श्री आशीष उपाध्याय,श्री ललित ठाकुर टेरिटरी मैनेजर इंदौर एवं श्री विनोद पांडे टेरिटरी मैनेजर इंदौर यूनिमार्ट द्वारा किया गया। इस ड्रोन परीक्षण को देखने गांव के कई किसान खेत पर मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि यूपीएल विश्व की अग्रणी कंपनी है, जो किसानों को फफूंदनाशक,कीटनाशक,खरपतवारनाशक के साथ -साथ फार्म मशीनरी जैसे स्प्रे हेतु ड्रोन, स्प्रे मशीन उपलब्ध कराती है जिससे किसान अपनी दवाई का ज्यादा से ज्यादा परिणाम ले सके। आभार प्रदर्शन रोहित ट्रेडर्स सिमरोल,गुरु कृपा कृषि सेवा केंद्र महू एवं ग्राम मेमदी के उन्नतशील किसानों श्री योगेश केलवा श्री रूपेश वाघमोड़े सरपंच ,श्री घनश्याम केलवा एवं श्री मनोहर गोरा द्वारा किया गया।
महत्वपूर्ण खबर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कृषि विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने सौजन्य मुलाकात की