राज्य कृषि समाचार (State News)

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कृषि विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने सौजन्य मुलाकात की

28 फरवरी 2022, रायपुर ।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कृषि विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने सौजन्य मुलाकात की – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ गिरीश चंदेल ने सौजन्य मुलाकात की. मुख्यमंत्री श्री बघेल ने डॉ चंदेल को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों की बेहतरी हेतु राज्य शासन द्वारा संचालित विकास योजनाओं में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. कृषि क्षेत्र में नए अनुसंधान, नवाचार, किसान उपयोगी कृषि प्रौद्योगिकी के विकास और उनका किसानों तक विस्तार करने में कृषि विश्वविद्यालय ने अहम योगदान दिया है. श्री बघेल ने आशा व्यक्त की कि डॉ चंदेल के नेतृत्व में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय सफलता की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा और छत्तीसगढ़ के किसानों की बेहतरी में अहम भूमिका निभाएगा।

 

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर:  मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ अभियान का इंदौर से राष्ट्रव्यापी शुभारंभ

Advertisements
Advertisement5
Advertisement