नरवाई प्रबंधन हेतु न्यू हॉलैंड और केवीके रायसेन में अनुबंध
न्यू हॉलैंड का मध्य प्रदेश में पहला करार
26 दिसम्बर 2020, रायसेन। नरवाई प्रबंधन हेतु न्यू हॉलैंड और केवीके रायसेन में अनुबंध – अंतरराष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र नकतरा रायसेन में मृदा स्वास्थ्य दिवस व कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डॉ. स्वप्निल दुबे प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र रायसेन, श्री दुष्यंत धाकड़ सहायक संचालक कृषि रायसेन, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के रीजनल मैनेजर श्री योकेश सैली, विपणन प्रमुख श्री सुनील क्षेत्रीय, तकनीकी अधिकारी श्री सुशील कुमार मोदी, वैज्ञानिक डॉ. मुकुल कुमार, श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी उपस्थित थे. कार्यक्रम में आस पास के क्षेत्र के लगभग 65 किसानों ने भाग लिया. डॉ. दुबे ने किसानों को सलाह दी कि धान व गेहूं की कटाई के बाद नरवाई में आग लगाना उचित नहीं है. नरवाई को रोटावेटर, डिस्क हेरो, जीरो टिलेज मशीन, हैप्पी सीडर, स्ट्रॉ बेलर मशीन का उपयोग कर जमीन में मिला सकते हैं.धान के बाद गेहूं की बुवाई हेतु जीरो टिलेज मशीन का उपयोग करें।
श्री सैली ने कहा कि नरवाई के उचित प्रबंधन हेतु न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र रायसेन को सामाजिक उत्तरदायित्व प्रोजेक्ट के अंतर्गत रैक मशीन, स्ट्रॉ बेलर मशीन व ट्रैक्टर दिया गया है. न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी और कृषि विज्ञान केंद्र के रायसेन के बीच मध्य प्रदेश में यह पहला करार किया गया है. धान व गेहूं की कटाई के बाद स्ट्रॉ बेलर मशीन का उपयोग करके नरवाई को एकत्रित कर बण्डल बना लिया जाता है. जिससे नरवाई में आग लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। स्ट्रॉ बेलर मशीन 2.5 एकड़ प्रति घंटा की दर से कार्य कर नरवाई के बण्डल बना सकती है. केवीके परिसर में इस मशीन को चला कर दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केवीके रायसेन के वैज्ञानिक डॉ. अंशुमान गुप्ता, श्री पंकज भार्गव, श्री सुनील कैथवास भी उपस्थित थे. संचालन व आभार प्रदर्शन श्री आलोक सूर्यवंशी द्वारा किया गया।
महत्वपूर्ण खबर : छोटे सपने से पुष्पित, पल्लवित हुआ वट वृक्ष – धानुका एग्रीटेक