राज्य कृषि समाचार (State News)

नवाचार के माध्यम से व्यवसाय बढ़ाएंः श्री बर्णवाल

अपेक्स बैंक की 60वीं वार्षिक साधारण सभा

27 अगस्त 2024, भोपाल: नवाचार के माध्यम से व्यवसाय बढ़ाएंः श्री बर्णवाल – अपेक्स बैंक की 60वीं वार्षिक साधारण सभा में बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता ने बैंक के प्रशासक एवं म.प्र. शासन के अपर मुख्य सचिव श्री अशोक बर्णवाल का स्वागत कर बैंक की वित्तीय स्थिति से अवगत करया कि अपेक्स बैंक ने इस वर्ष 131.83 करोड़ रुपये का संचित लाभ अर्जित किया है तथा अपने अंशधारियों को 3 प्रतिशत की दर से 25.47 करोड़ रुपये वितरित करने की स्वीकृति भी प्राप्त की है।

श्री गुप्ता ने बैठक में वर्ष 2024-25 हेतु बैंक के वित्तीय आकलन का पुनरीक्षण एवं 30 जून, 2024 पर वास्तविक स्थिति की समीक्षा की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक को संबोधित करते हुए अपेक्स बैंक के प्रशासक एवं म.प्र. शासन में अपर मुख्य सचिव, सहकारिता श्री अशोक वर्णवाल ने जिला बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से बैंक की वित्तीय स्थिति एवं कार्य-प्रणाली पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि वे अपने जिलों में बैंक के व्यवसाय संवर्धन हेतु किये गये प्रयासों की जानकारी से अवगत करायें एवं अपेक्षा की कि आप अपने जिले में नवाचार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करते हुए प्रदेश के सहकारी बैंकों से जोड़ने के विशेष प्रयास आरंभ करें, जिससे प्रदेश का सहकारी आंदोलन सशक्त, सुदृढ़ एवं समृद्ध बन सके।

बैठक में नाबार्ड द्वारा अपेक्स बैंक के ट्रेनिंग कॉलेज को ‘ए’ ग्रेड प्रदान होने पर प्राचार्य एवं विशेष कर्तव्यथ अधिकारी श्री संजय मोहन भटनागर को तथा अमानत संग्रहण हेतु अपेक्स बैंक की जबलपुर, कोलार एवं भरतपुरी (उज्जैन) शाखा प्रबंधकों को एवं अल्पकालीन कृषि ऋणों की मांग के विरुद्ध पूर्ति हेतु मंडला, बालाघाट एवं विदिशा जिला बैंक को सर्वाधिक एनपीए कम हरने हेतु खण्डवा, विदिशा, शाजापुर जिला बैंक को एवं मेंबर लेबल की वसूली 100 प्रतिशत किये जाने वाली पैक्स राऊ (इंदौर), कनावटी (मंदसौर) एवं निरंजनपुर (इंदौर) जिला बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों/ प्रबंधकों को पुरस्कृत भी किया गया।
बैठक में जिला बैंक छतरपुर के अशासकीय प्रशासक श्री करुणेन्द्र सिंह, पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री मनोज सरियाम, श्री बृजेश शरण शुक्ला, श्रीमती अरुणा दुबे, श्रीमती कृक्ति सक्सेना, श्री अरुण मिश्र, श्री अमरेश सिंह, श्री रितुराज रंजन, श्री यतीश त्रिपाठी, श्री संजय मोहन भटनागर, सहित अपेक्स बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements