राज्य कृषि समाचार (State News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

म.प्र. में पहले एसी कंबाइन हार्वेस्टर की डिलीवरी

07 अक्टूबर 2022, भोपाल: म.प्र. में पहले एसी कंबाइन हार्वेस्टर की डिलीवरी – मध्य प्रदेश के किसानों तक नई तकनीक के आधुनिक कृषि यन्त्र पहुँचाने में अग्रणी समर्थ समूह ने एक और आधुनिक कृषि यंत्र एयर कंडीशंड कंबाइन हार्वेस्टर किसानों तक उपलब्ध करवाना प्रारंभ किया है . समर्थ समूह द्वारा प्रदेश के पहले एसी कंबाइन हार्वेस्टर की डिलीवरी की गई है . न्यू हॉलैंड द्वारा निर्मित एसी कम्बाइन हार्वेस्टर की डिलीवरी के अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के उप महाप्रबंधक श्री रविन्द्र पाटिल , सहायक महाप्रबंधक श्री नवनीत शर्मा , न्यू हॉलैंड के रीजनल सेल्स मेनेजर श्री मुकेश कुमार मोदी , समर्थ समूह के संचालक श्री बी.के. भाटिया उपस्थित थे |

श्री पाटिल ने कृषक जगत को बताया कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा किसानों की उन्नति के लिए कई प्रकार की ऋण योजनायें संचालित की जा रही हैं . बैंक द्वारा कृषि ऋण के प्रकरणों पर निर्णय तेजी से लिए जाते हैं . श्री भाटिया ने कहा कि समर्थ समूह का लक्ष्य प्रदेश के हर किसान की उन्नत एवं आधुनिक कृषि यंत्रों तक पहुंच बनाना है . समर्थ समूह द्वारा कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के साथ यंत्र संचालक को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है . बिक्री पश्चात भी यंत्रों के रखरखाव के लिए त्वरित सेवा तथा कल पुर्जों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है . यंत्रों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है |

श्री मोदी ने बताया कि न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के निर्माता सी एन एच इंडस्ट्रियल (इंडिया ) प्रा. लि. द्वारा निर्मित कंबाइन हार्वेस्टर टी.सी. 5.30 एसी केबिन व कैनोपी दोनों मॉडल में उपलब्ध है |

इसमें 130 एचपी का इंजन है . डबल थ्रेशिंग और सेप्रेशन प्रणाली से युक्त है . इसका ग्रेन हेडर 15 फीट का है . कंबाइन हार्वेस्टर में एसी केबिन की सुविधा इसलिए दी जाती है कि हार्वेस्टर ओपरेटर को बाहरी तापमान से कोई असुविधा ना हो . इसके अलावा क्रॉप हार्वेस्टिंग करते समय निकलने वाली डस्ट के दुष्प्रभाव से भी ऑपरेटर को सुरक्षा मिलती है . इस कारण ऑपरेटर बिना रुके – बिना थके लम्बे समय तक कार्य कर सकता है |

महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन मंडी रेट (06 अक्टूबर 2022 के अनुसार); खातेगांव मंडी में रहा 5760 अधिकतम रेट

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *