राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन जारी, 31 मार्च तक करा सकते हैं आवेदन

31 जनवरी 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश में गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन जारी, 31 मार्च तक करा सकते हैं आवेदन – मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2425 प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में ₹150 अधिक है। अब तक 28,677 किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन करवा चुके हैं।

किन जिलों में सबसे ज्यादा पंजीयन?

जिला वार आंकड़ों के अनुसार, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, देवास और धार में सबसे अधिक किसान पंजीयन करा चुके हैं। इनमें: सीहोर में 6,122 किसान, उज्जैन में 5,196 किसान, इंदौर में 4,580 किसान, देवास में 2,309 किसान और धार में 2,286 किसानो ने पंजीयन कराया है

इसके अलावा, शाजापुर, रतलाम, नर्मदापुरम, विदिशा, रायसेन, भोपाल और राजगढ़ जिलों में भी सैकड़ों किसानों ने पंजीयन करवाया है। कुछ जिलों में संख्या अभी बहुत कम है, जैसे पन्ना (1), सतना (1), डिंडोरी (2) और बुरहानपुर (2)।

किसानों को समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है। इसके लिए किसान अपने निकटतम कृषि विभाग कार्यालय या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

समय पर पंजीयन क्यों जरूरी?

पंजीयन के बाद ही किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने की सुविधा मिलेगी। इस साल MSP में वृद्धि हुई है, जिससे किसानों को बेहतर दाम मिल सकते हैं। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किसानों से समय सीमा के भीतर पंजीयन सुनिश्चित करने की अपील की है।

कुछ जिलों में पंजीयन की संख्या बहुत कम है, जिससे संकेत मिलता है कि किसानों को जागरूक करने की जरूरत है। विशेष रूप से रीवा, श्योपुर, बड़वानी, अलीराजपुर और अनूपपुर जैसे जिलों में संख्या बेहद कम है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements