अनुभागों में चना निकासी के लिए अनुमति की अनिवार्यता
22 अप्रैल 2023, खरगोन: अनुभागों में चना निकासी के लिए अनुमति की अनिवार्यता – समर्थन मूल्य पर चना का उपार्जन कार्य जिले के निर्धारित चना उपर्जान केन्द्रों पर 31 मई तक किया जाएगा। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने जिले में व्यापारियों, व्यक्तियों व निजी, शासकीय, मण्डी व गोदामों में रखे चने के समर्थन मूल्य पर विक्रय को रोकने तथा गोदामों में संग्रहित चने की निकासी के लिए अनुमति की अनिवार्यता की है। अनुभागों में अनुमति के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
खरगोन, भीकनगांव, कसरावद, मण्डलेश्वर तथा बड़वाह अनुभागों में नियुक्त अनुविभागीय अधिकारी गोदामों में रखे चने की निकासी के लिए उचित कारण का परीक्षण कर आवश्यक होने पर ही संबंधितों को चने निकासी की अनुमति प्रदान करेंगे। साथ ही यह भी ध्यान रखेंगे कि चना निकासी होने के पश्चात दोबारा चना विक्रय के लिए उपार्जन केन्द्र पर नहीं पहुंचे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )