बड़वानी में खरीफ फसलों के आवश्यकता से अधिक बीज उपलब्ध
20 जून 2021, बड़वानी । बड़वानी में खरीफ फसलों के आवश्यकता से अधिक बीज उपलब्ध – कृषि उत्पादन आयुक्त श्री केके सिंह ने गत सप्ताह कृषि आदान व्यवस्था की समीक्षा वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस वीडियों कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, उप संचालक कृषि श्री केएस खपेडिय़ा, संचालक आत्मा श्री डीएल पाण्डे, उप संचालक उद्यानिकी श्री विजय सिंह, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री सुरेश साल्वे सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बोवनी का लक्ष्य
कृषि आयुक्त को बताया कि जिले में 238790 हेक्टर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बोनी का लक्ष्य रखा गया है। इसमें मक्का 70250 हे., सोयाबीन 35385 हे. व कपास 74635 हेक्टर है।
चालू खरीफ मौसम के लिए 11620 क्विंटल सोयाबीन बीज की आवश्यकता है, जबकि जिले में 24510 क्विंटल बीज उपलब्ध हैं। इस अतिरिक्त मात्रा से समीपवर्ती धार व अलीराजपुर जिले में सोयाबीन बीज मांग की पूर्ति की जा सकेगी।
उर्वरक लक्ष्य
इसी प्रकार जिले में यूरिया 45000 मे. टन., सुपर फॉस्फेट 24000 मे. टन, डी.ए.पी. 17000 मे.टन., पोटाश 8000 मे.टन. तथा कॉम्पलेक्स 3275 मे. टन वितरण का लक्ष्य रखा गया है। उक्त लक्ष्यों के विरूद्ध वर्तमान अवधि में यूरिया 13000 मे.टन, सुपर फॉस्फेट 6000 मे.टन, डी.ए.पी. 6100 मे.टन, पोटाश 2000 मे. टन व काम्पलेक्स 1500 मे. टन उपलब्ध है।
इस पर आयुक्त ने लक्ष्यानुसार उर्वरकों की शेष मात्रा शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। जिले में बीज के 70, उर्वरक के 50 नमूने लिए गये है।