मक्का फसल में फेरोमोन ट्रेप से करें फॉल आर्मी वर्म कीट की निगरानी- केवीके देवास
03 अगस्त 2024, देवास: मक्का फसल में फेरोमोन ट्रेप से करें फॉल आर्मी वर्म कीट की निगरानी- केवीके देवास – खेतों में मक्का की फसल 40-50 दिन की अवधि की हो गई है। अधिक नमी वाले वातावरण में पौधे को नुकसान पहुंचाने वाले कीट फॉल आर्मी वर्म से बचाव के लिए किसान इसकी खेत में उपस्थिति जानने के लिए फेरोमोन ट्रेप का प्रयोग करें।
कृषि विज्ञान केन्द्र, देवास में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषकों को संबोधित करते हुए प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अशोक कुमार बड़ाया के साथ-साथ डॉ.अरविन्दर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कीट की इल्ली बहुभक्षी है, जो कि 80 विभिन्न प्रकार के पौधों जैसे – मक्का, धान, ज्वार, कपास इत्यादि को नुकसान पहुंचाती है। अगर समय रहते इसका प्रबंधन नहीं किया गया, तो फसल उत्पादन में भारी क्षति हो सकती है। इसका वयस्क कीट 100 किमी. की दूरी एक रात्रि में तय कर सकता है।
वैज्ञानिक द्वय ने बताया कि किसानों में जागरूकता तथा हानिकारक कीटनाशक के प्रयोग की जगह एकीकृत कीट प्रबंधन तकनीक की जानकारी द्वारा इनसे होने वालों नुकसान को कम किया जा सकता है। इस कीट की खेत में उपस्थिति जानने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र, देवास द्वारा फेरोमोन ट्रेप किसानों को दिये गये तथा जैविक कीटनाशक बेसिलस थ्रुजिनिसिस मात्रा 01 ली./हे. की दर से इस कीट की छोटी अवस्था में छिड़काव काफी लाभदायक है। अधिक प्रकोप की स्थिति में कृषक क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.सी. मात्रा 200 मिली./हे. का छिड़काव तने के मध्य में करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: