जबलपुर में भंडारित मूंग की कृषि अधिकारियों ने की जांच
31 जुलाई 2024, जबलपुर: जबलपुर में भंडारित मूंग की कृषि अधिकारियों ने की जांच – समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द का उपार्जन हेतु सहजपुर स्थित पारस वेयर हाउस को लेकर वायरल हुए वीडियो के आधार पर मंगलवार को कृषि अधिकारियों की टीम ने इस खरीदी केंद्र की जांच की।
उप संचालक कृषि श्री रवि आम्रवंशी के मुताबिक किसानों की मौजूदगी में की गई जांच के दौरान गोदाम में रखे मूंग के चार स्टेक से अलग-अलग सैंपल लेकर सर्वेयर से परीक्षण कराया गया। उन्होंने बताया कि सभी स्टेकों में भंडारित स्कंध शासन द्वारा निर्धारित उपार्जन नीति के अनुरूप मानक स्तर का पाया गया। जांच के दौरान खरीदी केंद्र पर रखा एक किसान का स्कंध अमानक पाया गया, जिसे वापस किया जाकर अपग्रेडेशन कराकर लाने हेतु निर्देशित किया गया ।
जांच के दौरान भंडारित सभी स्टेक में टैग भी लगे पाये गये। जाँच दल में अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ. इंदिरा त्रिपाठी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पाटन श्री श्रीकांत यादव, कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री निधि भलावी, सुषमा कुलेश एवं श्री एस के परतेती शामिल थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: