तिरुपति फिश वर्ल्ड का हुआ शुभारंभ
12 दिसंबर 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): तिरुपति फिश वर्ल्ड का हुआ शुभारंभ – बड़वाह के नज़दीक ग्राम सिरलाय में क्षेत्र की सबसे बड़ी तिरुपति ग्रीन हाऊस नर्सरी के संचालक श्री लक्ष्मण काग ने अपने ग्राहकों की मांग पर नया प्रतिष्ठान ‘तिरुपति फिश वर्ल्ड ‘ स्थापित किया है , जिसका शुभारम्भ गत दिनों परम पूज्य राज राजेश्वर अवधूत श्री टाटम्बरी सरकार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर 100 से भी अधिक प्रजाति की रंग बिरंगी मछलियां बिक्री हेतु प्रदर्शनी में रखी गई । जिसे बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने निहारा।
क्षेत्र में पहली बार तिरुपति फिश वर्ल्ड में विभिन्न प्रकार की मछलियों जैसे गोल्डफिश, पांडा गोल्डफिश ब्लैक मोर, सुपमकिन, कॉर्पकोई, मौली, गप्पी, गुरामी ब्लैक शर्क नियॉन टेट्रा, अरोवाना, फ्लावर हॉर्न, फिश, ऑस्कर फिश पैरेट फिश येलो, डॉलर, मार्बल एंजल एवं अनेक 100 से भी अधिक प्रजाति की रंग बिरंगी मछलियों को देखने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया। मछली प्रेमियों के लिए यहाँ सभी साइज़ के एक्वेरियम, फिश पॉट, एक्वेरियम एसेसरीज एवं टोटल एक्वेरियम समाधान भी उपलब्ध रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि तिरुपति ग्रीन हाऊस नर्सरी में विभिन्न प्रकार के फल एवं फूल के पौधे सदैव उपलब्ध रहते हैं। नर्सरी के संचालक श्री लक्ष्मण काग अपने व्यवसाय का विस्तार देते हुए प्रति वर्ष एक नई सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। गत वर्ष इन्होने गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन किया था , जिसमें 200 से अधिक किस्म के गुलाबों को देखने हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। जिसमें किसान और स्कूली बच्चे शामिल थे। गुलाब की खेती करने के इच्छुक किसानों ने गुलकंद बनाने और खुशबूदार खाद्य पदार्थ /शीतल पेय में इस्तेमाल होने वाली किस्मों के बारे में जानकारी ली थी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: