छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन करें
30 अक्टूबर 2020, भोपाल। छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन करें – शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजना में 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी के अनुसार प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना कक्षा पहली से 10वीं तक नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए हैं। वहीं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 11वीं व 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएड, एफफिल, पीएचडी, स्नातक, तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़कर स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए है। इसके अलावा मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजना में तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए है। विद्यार्थी भारत सरकार की वेबसाईट www.scholarships.gov.in या www.minorityaffairs.gov.in पर आवेदन कर सकते है। विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए भारत सरकार के National Scholarship Portal/ www.scholarships.gov.in से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
महत्वपूर्ण खबर : जानिए किन इलाकों में की जा सकती है पोस्त की खेती