राज्य कृषि समाचार (State News)

8  ज़िलों में मध्यम से भारी वर्षा की सम्भावना

21 अगस्त 2023, इंदौर: 8  ज़िलों में मध्यम से भारी वर्षा की सम्भावना – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24  घंटों के दौरान राज्य के नर्मदापुरम और  उज्जैन संभागों के ज़िलों में अधिकांश स्थानों पर , भोपाल संभाग के ज़िलों में अनेक स्थानों पर , इंदौर, ग्वालियर,रीवा और जबलपुर संभागों के ज़िलों में कुछ स्थानों पर , चंबल और सागर संभागों के ज़िलों में कहीं -कहीं वर्षा दर्ज़ की गई , जबकि शहडोल संभाग के ज़िलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। 1  जून से आज 21अगस्त तक मध्य प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 6 % कम वर्षा हुई है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 3  % और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 9  % कम वर्षा दर्ज़ की गई।

मौसम केंद्र , भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक  डॉ वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों में दक्षिणी  मध्य प्रदेश  और मध्य हिस्सों में कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती घेरा बना हुआ था जो अब कमज़ोर होकर चक्रवाती घेरे में बदल चुका है। अभी फिलहाल पश्चिमोत्तर अर्थात ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के हिस्से में सक्रिय है। इसी कारण उज्जैन संभाग के मंदसौर ज़िले में सर्वाधिक 7 सेमी वर्षा हुई , जबकि उज्जैन, भोपाल और लगे हुए इंदौर संभाग के हिस्से में हल्की से मध्यम वर्षा /कुछ जगह मध्यम वर्षा 4 -5 सेमी दर्ज़ की गई। आगामी 24 घंटों में नीमच, मंदसौर, आगर ,राजगढ़ ,गुना आदि क्षेत्रों में मध्यम से भारी अर्थात 4 -7 सेमी वर्षा संभावित है । जबकि शेष ग्वालियर ,जबलपुर , सागर, चंबल और भोपाल संभाग के अन्य ज़िलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा। कल यह सिस्टम उत्तर की ओर रुख करके पश्चिम उत्तर प्रदेश में  पहुँच जाएगा , जिसके चलते ग्वालियर , चंबल और सागर संभागों में आगामी 2 से 3 दिन  तक मध्यम से भारी वर्षा जारी रहेगी , जबकि प्रदेश के शेष हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क हो जाएगा। राजगढ़,आगर , मंदसौर, नीमच, गुना, सिवनी,पन्ना और छतरपुर ज़िलों में कहीं -कहीं गरज -चमक के साथ मध्यम  से भारी वर्षा संभावित है। पिछले 24 घंटों में राज्य के जिन ज़िलों में 20 मि मी या इससे अधिक वर्षा हुई है उनके आंकड़े इस प्रकार हैं –  

पूर्वी मध्य प्रदेश-  अमानगंज ( पन्ना )31.4 ,रीवा  एडब्ल्यूएस  27.4 ,रामपुर ( सीधी )25.5 , हुजूर ( रीवा )25.2 , हनुमना ( रीवा ) 25.0 , तेंदूखेड़ा ( नरसिंहपुर )24.0 ,गन्नौर ( पन्ना ) 23.6 ,उमरेठ ( छिंदवाड़ा )20.2 ,बटियागढ़ ( दमोह ) में 20.0  मिमी  वर्षा दर्ज़ की गई।

Advertisement
Advertisement

पश्चिम मध्य प्रदेश – सीतामऊ  ( मंदसौर )80.6 ,शामगढ़ ( मंदसौर )57.4 , नटेरन ( विदिशा )54.0 , बड़ौद ( आगर मालवा ) 50.0 ,  रतलाम-एडब्ल्यूएस 48.0 ,सुवासरा ( मंदसौर ) 46.6 , गरोठ ( मंदसौर ) 42.2 ,शमशाबाद ( विदिशा )42.0, बैतूल 39.8 , मल्हारगढ़ ( मंदसौर )39.0 , नलखेड़ा (आगर मालवा ) 39.0 ,भीमपुर  ( बैतूल )38.0 ,गुना-एडब्ल्यूएस 37.8 ,उमरबन ( धार ) 37.0 ,संजीत( मंदसौर ) 36.0 , मनासा (नीमच )35.0 ,आगर ( आगर मालवा )34.0 , चिचौली ( बैतूल ) 34.0 ,सुसनेर ( आगर मालवा ) 29.6 भैंसदेही ( बैतूल )27.0 ,पठारी( विदिशा ) 25.0 ,रावटी  ( रतलाम )25.0 , गंजबासौदा (विदिशा ) 24.2 , थांदला ( झाबुआ ) 24.0 ,डोलरिया ( नर्मदापुरम )23.3 , मुंगावली (अशोकनगर ) 23.0 ,झारडा ( उज्जैन )22.0 ,एटीएनईआर ( बैतूल ) 21.2 ,मेघनगर ( झाबुआ )21.0 ,  कायमपुर ( मंदसौर ) 20.3 और अम्बाह( मुरैना ) 20.0 मिमी  वर्षा दर्ज़ की गई।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement