राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित

24 मार्च 2025, सीहोर: गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित – गेहूं  उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो गया हे। रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन जारी है। जिले के किसान निःशुल्क या मामूली शुल्क देकर 31 मार्च तक पंजीयन कर सकते हैं और समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकते हैं। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि गेहूं उपार्जन के लिए किसान अपना पंजीयन 31 मार्च तक कराना सुनिश्चित करें।

पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च – किसानों के लिए नि शुल्क पंजीयन के लिए जिले की 38 संस्थाओं पर MP ऑनलाइन, सीएससी केंद्र पर 50 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।ऑनलाइन सुविधा: किसान ऐप के माध्यम से भी किसान अपना पंजीयन करा सकते है।

जरूरी दस्तावेज – किसानों के लिए जरूरी दस्तावेज में खसरा-खतौनी,आधार कार्ड,समग्र आईडी,बैंक पासबुक,आधार और बैंक से जुड़ा मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है।

गेहूं का समर्थन मूल्य कुल 2600 प्रति क्विंटल – गेहूं विक्रय के लिए समर्थन मूल्य केन्द्र सरकार: 2425₹ प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है और राज्य सरकार द्वारा किसानों को बोनस के रूप में 175₹ प्रति क्विंटल दिया जायेगा। इस प्रकार किसानों को गेहॅू विक्रय करन पर प्रति क्विंटल 2600 रु का भुगतान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण– किसान छलना लगाकर साफ-सुथरा  गेहूं  ही लाएं और स्लॉट बुकिंग कर अपने विक्रय की तिथि सुनिश्चित करें। समय न गवाएं , जल्द पंजीयन कराएं और सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ उठाएं!

उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश –  कलेक्टर श्री बालागुरू के ने संबंधित अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों पर छाया, पानी, बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री बालागुरू के. द्वारा जारी आदेशानुसार कृषकों से गेहूं उपार्जन का कार्य सप्ताह में 05 दिवस (सोमवार से शुक्रवार)  प्रात 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक किया जाएगा तथा कृषक तौल पर्ची शाम 06 बजे तक जारी की जाएगी। इसके साथ ही किसानों से एफएक्यू नॉर्म्स अनुसार ही गेहूं का उपार्जन किया जाएगा।उपार्जन नीति अनुसार सभी पंजीकृत किसान एफएक्यू गुणवत्ता की गेहूं ही उपार्जन केन्द्रों पर लेकर आयें। किसानों को अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुकिंग कर बुकिंग से आगामी 07 दिवसों के भीतर फसल विक्रय कर ऑनलाईन (पक्का) बिल बनवाना आवश्यक है। बिल की तारीख निकलने के बाद पोर्टल पर बिल नहीं बनेगा।जिन किसानों के ऑनलाइन स्लॉट बुक होंगे सिर्फ उन्ही किसानों से फसल की खरीदी की जायेगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements