राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश के 13 ज़िलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना

31 जुलाई 2023, इंदौर: मध्य प्रदेश के 13 ज़िलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, चम्बल , शहडोल एवं ग्वालियर संभागों के ज़िलों में अनेक स्थानों पर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं सागर संभागों के ज़िलों में कुछ स्थानों पर तथा जबलपुर एवं रीवा संभागों के ज़िलों में कहीं -कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। 1 जून से 31 जुलाई 2023 तक मध्यप्रदेश में दीर्घावधि औसत से 3 % अधिक वर्षा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 9 % कम वर्षा हुई , वहीं पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 13 % अधिक वर्षा हो चुकी है। मध्यप्रदेश में जिन ज़िलों के विभिन्न स्थानों पर 20 मिमी या इससे अधिक वर्षा हुई है, उनके आंकड़े मिमी में इस प्रकार हैं –

पूर्वी मध्यप्रदेश – बंडा (सागर ) 61.0 ,शाहगढ़ 42.0 ,बड़ा मलहरा ( छतरपुर ) 22.8 मिमी  वर्षा दर्ज़ की गई।

पश्चिमी मध्यप्रदेश – बदरवास ( शिवपुरी )103.7,मऊ ( भिंड ) 58.0,रौन 30.0,मिहोना 25.0,पेटलावद ( झाबुआ ) 47.4 ,थांदला 36.2 ,मुरैना एडब्ल्यूएस 43.6 ,सांवेर ( इंदौर ) 42.4 ,देपालपुर 37.5, इंदौर 23.8 ,गुना एडब्ल्यूएस 34.2 ,कुम्भराज 28.0 ,बागली ( देवास ) 38.0 , हाटपिपल्या 38.0 , सतवास 29.0 , कन्नौद 27.2, देवास एडब्ल्यूएस 21.0 , बाजना ( रतलाम ) 32 ,बड़नगर ( उज्जैन ) 29.0 ,अशोकनगर एडब्ल्यूएस 27.0,बदनावर ( धार ) 25.0 , करहल ( श्योपुर कलां ) 21.0  मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

Advertisement
Advertisement

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने 1 अगस्त की प्रातः 8 :30 तक  के लिए वर्षा का जो पूर्वानुमान व्यक्त किया है उसके अनुसार रायसेन, रीवा, उमरिया , पन्ना ,अनूपपुर , सागर,सीधी , शहडोल ,सिंगरौली ,बालाघाट , छतरपुर , सिवनी और कटनी ज़िलों में कहीं -कहीं मध्यम से भारी वर्षा  और वज्रपात की संभावना है। इन ज़िलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement