राज्य कृषि समाचार (State News)

झाबुआ में टमाटर मूल्य संवर्धन हेतु बैठक आयोजित

06 जुलाई 2024, झाबुआ: झाबुआ में टमाटर मूल्य संवर्धन हेतु बैठक आयोजित – उद्यानिकी विभाग द्वारा कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में  गत दिनों  ‘टमाटर मूल्य संवर्धन ‘ हेतु कृषि संबंधित जिला अधिकारियों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उद्यानिकी विभाग के विकास खण्ड प्रभारियों, श्री अक्षय जैन वाईस प्रेसिडेंट श्रीपदम ग्लोबल बिजनेस सर्विस प्रा  लि, किसान उत्पादक संघ, एन.जी.ओ., व्यापारियों एवं जिले के टमाटर उत्पादक उन्नत कृषकों के साथ कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई है। उक्त बैठक में फुड प्रोसेसिंग से  जुड़े  उद्यमी भी शामिल हुए।

बैठक में नीरज  सांवलिया  सहायक संचालक उद्यान द्वारा बताया  कि  जिले में टमाटर का क्षेत्रफल व उत्पादन को देखते हुए टमाटर के  मूल्य  संवर्धन की आवश्यकता है । इसी उद्देश्य  को लेकर उक्त बैठक का आयोजन किया गया।  कलेक्टर द्वारा बताया गया कि झाबुआ जिले में टमाटर का एक क्लस्टर तैयार कर एक हब का निर्माण किया जाए, जिसमें टमाटर से संबंधित सभी उत्पाद जैसे टमाटर सॉस, टमाटर केचअप, टमाटर प्युरी, टमाटर पावडर आदि का  उत्पादन  किया जाए और उनके विक्रय हेतु विभिन्न कंपनियों से जोड़ा जाए। इस हेतु श्री कृष्णा पार्टनरशिप मैनेजर रहेजा सोलर  फूड  प्रोसेसिंग इन्दौर द्वारा टमाटर को काटकर व सुखाकर तैयार  की  गई टमाटर चिप्स खरीदने एक एम.ओ.यु. साईन कर क्रय करने का आश्वासन दिया गया। वहीं श्री भारत  भूषण रिप्रेजेंटिंग प्राईमो एग्रो न्यूयॉर्क  द्वारा सन ड्राय टमाटर को खरीदने का आमंत्रण दिया गया। श्री मनोज शर्मा सी.ई.ओ. अवन्ति मेगा फूड  पार्क, देवास द्वारा बताया गया कि उनके यहाँ मध्यप्रदेश का एकमात्र गामा रेडिएशन  सेंटर है जिससे टमाटर उत्पाद को उपचारित कर उनकी  सेल्फ  लाईफ  बढ़ाई  जा सकती है। भोपाल से उद्यान विभाग के मार्केटिंग एक्सपर्ट श्री  क्षितिज  महेन्द्र द्वारा बताया गया कि भोपाल में सितम्बर माह में एक सेमिनार आयोजित होने जा रहा है, जिसमें समस्त नए उद्यमी व एफ.पी.ओ. के सदस्य को उपस्थित होने हेतु अनुरोध किया गया।

Advertisement
Advertisement

कलेक्टर द्वारा उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया कि  उक्त बैठक औपचारिकता मात्र न होकर धरातल पर भी दिखना चाहिए इस हेतु प्रत्येक सोमवार को टी.एल. में कलेक्टर द्वारा इसकी समीक्षा की जावेगी। उक्त बैठक में ऑनलाइन वी. सी. के माध्यम से श्री भरत  भूषण  रिप्रजेंटिंग प्राईमो एग्रो न्यूयॉर्क, श्री कृष्णा पार्टनरशिप मैनेजर रहेजा सोलर  फूड  प्रोसेसिंग इन्दौर, श्री आदित्य बोहरा, नीरज अचार रतलाम, श्री मनोज शर्मा, सी.ई.ओ. अवन्ति मेगा  फूड  पार्क देवास भी शामिल हुए। अंत में ,आभार  प्रदर्शन  श्री नीरज  सांवलिया  द्वारा किया गया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement