राज्य कृषि समाचार (State News)

विकसित कृषि संकल्प अभियान हेतु बैठक आयोजित

19 मई 2025, उमरिया: विकसित कृषि संकल्प अभियान हेतु बैठक आयोजित – कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में हुई बैठक में बताया  कि विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से प्रारंभ होगा, जो 12 जून तक चलेगा । इस हेतु कलेक्टर ने कई निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तर पर अभियान हेतु टीम का चयन, स्थान का चयन, दिनांक वार मार्ग का चयन कहां से कहां तक किया जाना है, कर लिया जाए । जिले में अभियान के प्रभावी संचालन हेतु वैज्ञानिकों एवं कृषि तथा सम्बध्द अधिकारियों के साथ कम से कम तीन टीम का गठन किया जाए । गठित टीम 2 से 3 ग्राम पंचायतों में अभियान का संचालन करेगी । अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसद, विधायक , जन प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए ।  उन्होंने कहा कि अभियान के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अभियान अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिकों/विशेषज्ञों के साथ कृषि, कृषि-अभियांत्रिकी, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग आदि के मैदानी अधिकारियों की अभियान में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें। जिले के प्रगतिशील/उन्नतशील नवाचारी कृषकों को उक्त अभियान में शामिल  करें । क्षेत्र विशेष के लिए खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक/उन्नत तकनीकों के बारे में किसानों को जागरूक करें। किसानों के लिए उपयोगी विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा नीतियों के बारे में किसानों को जागरूक करें। किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड (एस.एच.सी.) में सुझाई गयी विभिन्न फसलों के चयन तथा संतुलित खादों के प्रयोग के लिए जागरूक एवं शिक्षित करें। किसानों से फीडबैक लें जिससे की उनके द्वारा किए गए नवाचार के बारे में वैज्ञानिक सीख सकें एवं एवं उसके अनुसार अनुसंधान की दिशा का निर्धारण करें। उन्नत तकनीकों, नई किस्मों और सरकारी योजनाओं के बारे में किसानों के बीच जागरूकता फैलाएं।

Advertisement
Advertisement

 बैठक में उप संचालक कृषि श्री संग्राम सिंह मरावी ने 29 मई से 12 जून तक चलने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान के संबंध में जानकारी दी । इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले , हरनीत कौर कलसी सीईओ जनपद पंचायत करकेली सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement