महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भव्य दीक्षांत समारोह आज
मिश्र देंगे 42 स्वर्ण पदक
20 दिसम्बर 2023, उदयपुर: महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भव्य दीक्षांत समारोह आज – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह बुधवार को दोपहर 12.00 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र 42 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। साथ ही 864 स्नातक, 21 स्मातकोत्तर व 74 विद्या-वाचस्पति छात्र-छात्राओं को दीक्षा व उपाधियां प्रदान की जाएगी।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. अजीत कुमार कर्नाटक ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि समारोह में डाॅ. आर. सी. अग्रवाल उप महानिदेशक (कृषि शिक्षा) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली दीक्षांत उद्बोधन देंगे।
कुलपति कर्नाटक ने बताया कि इस वर्ष का कुलाधिपति स्वर्ण पदक सुश्री दीक्षा शर्मा एमएससी कृषि (सस्य विज्ञान) को प्रदान किया जाएगा। दीक्षांत समारोह का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय मिलेट् वर्ष 2023 के संदर्भ में तैयार दस्तावेज ’श्री अन्न काॅफी टेबल बुक’ होगी व माननीय राज्यपाल इसका विमोचन करेंगे। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मिलेट् वर्ष के मद्देनजर विश्वविद्यालय में उल्लेखनीय कार्य हुए है। निदेशक अनुसंधान की ओर से मिनी मिलेट् वाटिका विकसित की गई। यही नही विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी मिलेट् वाटिका लगाई गई, ताकि आम किसानों को इस बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके और मोटे अनाज की खेती के प्रति रुचि ले सके श्री अन्न उगाने व उसके महत्व के बारे में बताया गया।
दीक्षांत समारोह मेें स्पेशल ड्रेस कोड
डाॅ. कर्नाटक ने बताया कि दीक्षांत समारोह मे एकरूपता व सादगी के मद्देनजर ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है। समारोह में छात्रों को सफेद कुर्ता-पायजामा, पेंट-शर्ट या धोती-कुर्ता पहनकर आना होगा। छात्राओं को सफेद साड़ी में लाल बार्डर व लाल ब्लाउज या सफेद सलवार सूट में लाल चुन्नी दुपट्टा व काले जूते पहनकर आना होगा।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)