राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय का होगा विस्तार

मंत्रि परिषद का निर्णय

19 अक्टूबर 2022, भोपाल: मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय का होगा विस्तार – मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा गत दिनों प्रदेश में कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के अधीन 163 नवीन पदो के सृजन का निर्णय लिया गया है। शासन द्वारा कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय का पुर्नगठन कृषि के वर्तमान परिस्थितियों में यंत्रीकरण के महत्व को देखते हुये किया गया है। अभी तक इस संचालनालय के प्रदेश के 32 जिलों में जिला कार्यालय एवं 6 संभागों में संभागीय कार्यालय कार्यरत थे। पुर्नगठन के उपरांत संचालनालय की गतिविधियाँ प्रदेश के सभी 52 जिलो में विस्तारित हो जायेगी। उज्जैन एवं नर्मदापुरम में भी नये संभागीय कार्यालय प्रांरम होगें। संचालनालय को भी 3 संयुक्त संचालक, 5 कृषि यंत्री, 4 सहायक कृषि यंत्री एवं 2 उपयंत्रियों के पद भी उपलब्ध कराये गये हैं इसके साथ ही संचालक कृषि अभियांत्रिकी के पद का भी उन्नयन किया गया है।

कृषि के वर्तमान परिदृश्य में आधुनिक कृषि मशीनों का सर्वाधिक योगदान है। इनसे लागत एवं समय की बचत होती है तथा उत्पादन भी अधिक प्राप्त होता है। कृषि क्षेत्र में कुछ नये क्षेत्र जैसे ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव, फसल अवशेष प्रबंधन से नरवाई में आग लगाने की समस्या पर नियंत्रण, प्राथमिक प्रसंस्करण की तकनीकों को बढावा देकर कृषकों की आय में वृद्धि करना एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे क्षेत्रो के उपयोग को प्रोत्साहित करना आवश्यक हो गया है। कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के विस्तार से प्रदेश में इन क्षेत्रो में तेजी से कार्य किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि कृषि अभियांत्रिकी द्वारा संचालित कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराने की योजना एवं कस्टम हायरिंग योजना प्रदेश में अत्यंत लोकप्रिय है ।

महत्वपूर्ण खबर: सौर उर्जा पम्प पर अनुदान के लिए कृषक 19 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements