बीज विक्रेताओं के लायसेंस की वैधता अवधि बढ़ी
11 जून 2021, भोपाल । बीज विक्रेताओं के लायसेंस की वैधता अवधि बढ़ी-
कोरोना काल के कारण देश /प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जारी लॉक
डाउन के चलते कृषि संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा बीज विक्रेताओं के लायसेंस
की वैधता अवधि को बढ़ा कर 31 दिसंबर 2021 तक कर दिया गया है। अब बीज विक्रेता
निर्बाध रूप से अपना व्यवसाय 31 दिसंबर तक कर सकेंगे। इस संबंध में सभी उप
संचालक कृषि को 3 जून को निर्देश जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय , भारत सरकार , नई
दिल्ली के उपायुक्त ( गुण नियंत्रण ) द्वारा सभी प्रदेशों के कृषि संचालकों को
28 मई को निर्देशित किया गया था। भारत सरकार के इस फैसले से कृषि व्यवसायियों
को बहुत राहत मिल गई है।