16 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंस से होगा खरीफ फसल – 2020 पर राष्ट्रीय सम्मेलन
16 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंस से होगा खरीफ फसल – 2020 पर राष्ट्रीय सम्मेलन
नई दिल्ली । लॉकडाउन के कारण, कृषि विभाग ने 16 अप्रैल, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खरीफ फसल-2020 पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया है। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ,केंद्रीय राज्य मंत्री (कृषि) और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी खरीफ की खेती के दौरान फसल प्रबंधन में सामने आई चुनौतियों और रणनीतियों पर राज्यों के साथ चर्चा करेंगे ।बैठक में ब्लॉक स्तर पर बीज, उर्वरक, कीटनाशक और कृषि मशीनरी की समय पर उपलब्धता और फसल प्रबंधन से संबंधित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।