सोयाबीन, मक्का की नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी
13 जून 2025, इंदौर: सोयाबीन, मक्का की नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी – बहुप्रतीक्षित विकसित कृषि संकल्प अभियान का पहले से ही बने रूट के अनुसार इंदौर के उमरीखेड़ा, असरावद खुर्द, मिजऱ्ापुर, रामपुरिया, कोलानी, काली किराय, कदवाली बुजुर्ग, मांगलिया, रामपिपलिया, औरंगपुर, मांचल एवं रोलाय गाँवों के किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ की बोवनी से पूर्व सोयाबीन, मक्का जैसी फसलों की नवीनतम तकनीकी की जानकारी के साथ शुभारम्भ किया। इसमें स्थानीय आईसीएआर-राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान, कस्तूरबाग्राम कृषि विज्ञान केंद्र तथा कृषि विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने कृषकों के साथ संवाद किया।
इस अभियान में इंदौर जिले के महू ब्लाक के रामपुरिया, कोलानी, काली किराय, में आईसीएआर-राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बी. यू. दुपारे, कृषि विज्ञान केंद्र कस्तूरबाग्राम के डॉ. धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा तथा कृषि विस्तार प्रशिक्षण केंद्र के श्री ए. के. जैसवाल ने उपस्थित किसानों को सोयाबीन एवं मक्का एवं कद्दूवर्गीय फसलों की जानकारी दी।
इसी प्रकार राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान के अन्य वैज्ञानिक डॉ. राजपाल मीना ने इंदौर ब्लाक के गाँवों में जबकि, डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने बड़वानी तथा डॉ. संजय गुप्ता ने रतलाम जिले के विभिन्न चयनित गांवों में जाकर वहां के कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर किसानों को सोयाबीन फसल की बोवनी के पूर्व उपयोगी जानकारी देकर किसानों को अवगत कराया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: