छिंदवाड़ा में 6 हितग्राहियों को चैफ कटर प्रदान किए
03 अक्टूबर 2024, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में 6 हितग्राहियों को चैफ कटर प्रदान किए – उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना (एन.एल.एम.) के अंतर्गत म.प्र. राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम भोपाल द्वारा जिले में कुल 37 पशुपालकों को पावर ड्रिवन चैफ कटर 1 एच.पी. पावर का प्रदाय किया जायेगा। योजना के अंतर्गत 6000 रुपये की राशि केन्द्रांश एवं 6000 रुपये की राशि राज्यांश रखते हुए 10800 रुपये की राशि हितग्राही अंशदान रखते हुए चैफ कटर प्रदान किया जायेगा। योजना के अंतर्गत कुल 37 हितग्राहियों के आवेदन एवं अंशदान राशि निगम को प्रेषित की गई थी, जिसमें से प्रथम चरण में कुल 23 नग चैफ कटर प्राप्त हो चुके हैं।
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार द्वारा हितग्राहियों को चैफ कटर प्रदान किये जाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमें आज विकासखंड चौरई के 06 हितग्राहियों श्री एवतराम रघुवंशी, श्री शिवराज सिंह रघुवंशी, ग्राम नांदना के श्री राजकुमार रघुवंशी, चांद के श्री फागलाल माहोरे, श्री देवेन्द्रसिंह एवं ग्राम खिरखिरी के श्री खेमकरण सोलंकी को चैफ कटर प्रदान किया गया। प्राप्त चैफ कटर से हितग्राहियों में हर्ष है। इस अवसर पर सहायक संचालक डॉ.एम.के.मौर्य भी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: