इंदौर जिले में अब तक 105 मिली मीटर (4 इंच) से अधिक वर्षा दर्ज़
04 जुलाई 2023, इंदौर: इंदौर जिले में अब तक 105 मिली मीटर (4 इंच) से अधिक वर्षा दर्ज़ – इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 196.2 मिली मीटर (7.72 इंच) औसत वर्षा हुई है। यह गत वर्ष इस अवधि में हुई वर्षा से 104.9 मिली मीटर (4.12 इंच) अधिक है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले में 91.3 मिली मीटर (3.59 इंच)औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 149.4 मिमी., महू में 172 मिमी., सांवेर में 202 मिमी., देपालपुर में 265.3 मिमी., गौतमपुरा में 194.5 मिमी. और हातोद में 193.7 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 129.2 मिमी., महू में 61 मिमी., सांवेर में 146.8 मिमी., देपालपुर में 78.5 मिमी., गौतमपुरा में 41 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )