राज्य कृषि समाचार (State News)

कामधेनु बायो फ़र्टिलाइज़र के संयंत्र का शुभारम्भ

27 अप्रैल 2023, उदयपुर: कामधेनु बायो फ़र्टिलाइज़र के संयंत्र का शुभारम्भ – नए उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन समूह के अध्यक्ष श्री कनकमल नागदा एवं श्रीमती निर्मला देवी नागदा द्वारा किया जायेगा । यह संयंत्र उदयपुर के ओद्योगिक क्षेत्र में स्थित है । कामधेनु बायो फ़र्टिलाइज़र के डायरेक्टर सेल्स एंड मार्केटिंग श्री हरिओम शर्मा ने बताया कि कंपनी अपने सभी उत्पादों का निर्माण इसी संयंत्र में करेगी। इस आधुनिक संयंत्र की उत्पादन क्षमता 60 हजार मै. टन प्रति वर्ष है । इस उत्पादन क्षमता के साथ  कंपनी का लक्ष्य 80 करोड़ रु. प्रति वर्ष के टर्नओवर का है ।  उन्होंने बताया कि वर्तमान में कंपनी राजस्थान , जम्मू एंड कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अपनी सेल्स एंड मार्केटिंग गतिविधियाँ संचालित कर रही है । आगामी माह से पंजाब,हरियाणा,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,और मध्य प्रदेश में भी कामधेनु बायो फ़र्टिलाइज़र के उत्पाद उपलब्ध होने लगेंगे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements